/mayapuri/media/post_banners/058945ecb95a5a5a314cab7b810119e80b22604c52e75ae6280d60ec74fa2aa0.jpg)
बिग बॉस कॉन्टेस्टेंट बेनाफ्शा बिग बॉस के घर कम ही बोलती हैं और एक घंटे के एपिसोड में ऑडियंस उन्हें कम ही देख पाती है। पर बेन ने बिग बॉस के घर ऐसा कुछ कर दिया है, जिससे घरवाले एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। दरअसल बेन और आकाश के बीच हो रही नोकझोंक ने सारे घरवाले को हिला कर रख दिया।
पुनीश-प्रियांक के बीच हाथापाई
दरअसल पिछले कुछ दिनों पहले आकाश ने बेनाफ्शा की बॉडी को लेकर कुछ भद्दे कमेंट कर दिए थे। इस पुरानी बात पर बेनाफ्शा आकाश से लड़ती दिखीं और इस झगड़े में उनका साथ पूरी तरह प्रियांक शर्मा देते दिखे। एक तरफ जहां बेन को प्रियांक और हिना सपोर्ट कर रही थी। तो वहीं आकाश के साथ पुनीश और अर्शी थे। पुनीश और प्रियांक के बीच तो हाथापाई तक की नौबत आ गई।
क्लास लेंगे सलमान ?
बेन झगड़े के बीच अजीब बर्ताव करती भी दिख रही थीं। ये झगड़ा बहुत पहले बंद हो जाता पर इसे हवा देने वाले भी बिग बॉस के घर के लोग ही हैं। इस झगड़े को बढ़ाने का जिम्मा हिना खान ने ले लिया। हिना बीच-बीच में घर के किसी भी कॉन्टेस्टेंट पर चिल्लाती भी दिखीं। हर वीकेंड घरवालों की क्लास लेने वाले सलमान, इस झगड़े पर कैसे रिऐक्ट करेंगे, ये तो आनेवाले एपिसोड में पता चल सकेगा। पर इन सारे कॉन्टेस्टेंट्स की हरकतों को देखकर तो लगता है जैसे ये सभी कह रहे हों, टीआरपी के लिए कुछ भी करेगा।