Kaise Mujhe Tum Mil Gaye में नजर आएगी पक्के दोस्तों Arjit Taneja और Sriti Jha की जोड़ी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Kaise Mujhe Tum Mil Gaye में नजर आएगी पक्के दोस्तों Arjit Taneja और Sriti Jha की जोड़ी

ज़ी टीवी जल्द ही अपने दर्शकों के लिए एक नामुमकिन-सी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है, जिसका शीर्षक है 'कैसे मुझे तुम मिल गए'. यह कहानी अमृता और विराट का सफर दिखाती है, जिसमें अमृता का रोल टैलेंटेड एक्ट्रेस सृति झा निभा रही हैं और विराट के किरदार में आकर्षक अर्जित तनेजा नजर आएंगे. इस शो में दिखाया जाता है कि क्या होता है जब सपनों से भरी एक रोमांटिक मराठी मुलगी का सामना एक आकर्षक पंजाबी मुंडे से होता है जो शादी में यकीन नहीं करता, क्योंकि उसका मानना है कि हर लड़कियां लालची होती हैं.

सृति और अर्जित इससे पहले कुमकुम भाग्य में साथ काम कर चुके हैं और असल ज़िंदगी में भी करीबी दोस्त हैं. अब उनके फैंस को उनकी इस दोस्ती को आकर्षक ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में बदलते देखने का बेसब्री से इंतज़ार है!

अर्जित तनेजा ने कहा, "मैं अपना यह सफर शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. लगभग 7 साल बाद किसी फिक्शन शो में सृति के साथ काम करना कमाल का एहसास है. कुमकुम भाग्य में साथ काम करते हुए हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे और अब हम 'कैसे मुझे तुम मिल गए' के साथ वापस लौट आए हैं, लेकिन इस बार हम एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे. मुझे यकीन है कि दर्शकों को अमृता और विराट के बीच तीखी नोकझोंक और उनकी आकर्षक केमिस्ट्री में मजा आएगा. जहां अमृता एक महत्वाकांक्षी लड़की है जो प्यार में यकीन रखती है, वहीं अर्जित शादी से दूर भागता है. इसके अलावा इस शो में बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलेगा, जहां उनके परिवार एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. तो आप भी जज़्बातों के इस शानदार सफर पर चलने के लिए तैयार हो जाइए."

सृति झा ने कहा, "मैं कैसे मुझे तुम मिल गए का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं. मैं लंबे समय से ज़ी कुटुंब का हिस्सा रही हूं और ऐसे में यह वाकई घर-वापसी जैसा एहसास है. यह एक खूबसूरत कहानी है, जो प्यार की कश्मकश में झांकती है. अर्जित के साथ जोड़ी बनाना सचमुच बड़ा खुशनुमा होने वाला है क्योंकि हम लोग बहुत करीबी दोस्त हैं. वो बड़े कमाल के प्रोफेशनल हैं और मुझे यकीन है कि हम एक दूसरे के साथ काम करते हुए शानदार वक्त गुजारेंगे क्योंकि वो मेरा आलोचक भी है और मेरा विश्वस्त भी! मुझे उम्मीद है कि यह शो बड़े अनोखे ढंग से दर्शकों का दिल छू लेगा. मुक्ता धोंड के निर्माण में बना सृति और अर्जित का शो 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में बहुत-से पहलू हैं और इसकी कहानी में भी कई दिलचस्प मोड़ हैं.

तो आप भी इस नामुमकिन प्रेम कहानी के लिए बने रहिए जो दर्शकों का मनोरंजन करने और उनसे जुड़ने का वादा करती है. 'कैसे मुझे तुम मिल गए', जल्द आ रहा है, ज़़ी टीवी पर!

Latest Stories