Advertisment

'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने किया खुलासा , सिर्फ गोरे होने के चलते नहीं मिला था इंटरनेशनल फिल्म में काम

author-image
By Chhaya Sharma
'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने किया खुलासा , सिर्फ गोरे होने के चलते नहीं मिला था इंटरनेशनल फिल्म में काम
New Update

टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन को गोरे होने के चलते नहीं मिला था इंटरनेशनल फिल्म में काम

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से ही पूरी दुनिया में ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान चलाया जा रहा है। दुनिया में जहां एक तरफ काले लोगों से भेदभाव होने पर बहस छिड़ी हुई है, वहीं दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन का कहना है कि उनका ज्यादा गोरा रंग भी उनके करियर के लिए रुकावट पैदा कर चुका है। उन्होंने बताया है कि उनके हाथ से एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रोजेक्ट सिर्फ इस वजह से निकल गया क्योंकि उनका रंग साफ है।

सिर्फ गोरे लोग ही खूबसूरत हो सकते हैं, यह धारणा गलत

publive-image

Source- Pinterest

बीते गुरुवार ही मल्टीनेशनल कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय ब्रांड फेयर एंड लवली से ‘फेयर’ शब्द को हटाने का फैसला किया। इस फैसले से सौम्या टंडन बहुत खुश हैं। वह कहती हैं, 'किसी गोरे इंसान को गोरा कह देने में कोई बुराई नहीं है। इसमें किसी ने उसे कोई गाली नहीं दी।

मैं कहना चाहती हूं कि सभी रंग खूबसूरत होते हैं लेकिन, दुर्भाग्य सिर्फ इस बात का है कि फेयर के साथ लवली शब्द भी जोड़ रखा है। उनका मानना है कि सिर्फ गोरे लोग ही खूबसूरत हो सकते हैं। यह धारणा गलत है।'

मुझे काम सिर्फ इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं गोरी थी

publive-image

Source - Spideypost

सौम्या टंडन ने बताया कि गोरे होने की वजह से उनके साथ भी भेदभाव किया गया है। उन्होंने बताया, ' मुझे काम सिर्फ इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं गोरी थी और विदेशों में लोगों की धारणा है कि अगर कोई भारतीय लड़की होगी तो उसका रंग गेंहुआ ही होगा। यह बात बहुत पिछड़ी हुई सी लगती है।'

भारत में हर रंग के लोग रहते हैं

सौम्या ने आगे कहा कि 'विदेशी फिल्मों में 99 फीसदी भारतीय मूल के लोगों को गेंहुआ ही दिखाया जाता है। कुछ समय पहले एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म मेरे हाथ से सिर्फ इसलिए निकल गई क्योंकि मैं गोरी थी और वह किरदार एक गहरे रंग वाली लड़की को मिल गया। मैं पश्चिमी निर्देशकों को बताना चाहती हूं कि भारत में हर रंग के लोग रहते हैं।'

सौम्या कहती हैं कि कई जाने-माने फोटोग्राफर तो ऐसी मॉडल्स का चुनाव करते हैं जिनका रंग गहरा है। सौम्या ने कहा, 'यह हम जैसी लड़कियों के लिए सही नहीं है। उन लड़कियों का क्या जो कश्मीर और पंजाब की रहने वाली हैं। वह गोरी होती हैं। इसका मतलब क्या वह भारतीय नहीं हैं?'

सौम्या टंडन इस समय टीवी के मशहूर धारावाहिक 'भाभीजी घर पर हैं' का हिस्सा हैं जिसमें उन्हें गोरी मेम कहकर बुलाया जाता है। हालांकि उनका मानना है कि निर्माताओं ने उनसे कभी नहीं कहा कि उन्हें शो में सिर्फ इसलिए रखा गया है क्योंकि वह गोरी हैं।

और पढ़ेंः सैम मानेकशॉ की डेथ एनिवर्सरी पर बायोपिक से विक्की कौशल का नया लुक रिलीज

#saumya tandon films #सौम्या टंडन #Saumya Tandon Instagram #Saumya Tandon news #bhabhi ji ghar par hain cast #भाभी जी घर पर हैं #फिल्म #telivision news #lockdown india #bhabhiji ghar par hai shooting start #fair and lovel #fairness cream #saumya tandon on blacks life matters #saumya tandon on fair skin #saumya tandon serials #saumya tandoni interview #tv actress saumya tandon
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe