'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर्स आसिफ शेख और इमरान नज़ीर खान ने ईद मनाई

author-image
By Mayapuri Desk
'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर्स आसिफ शेख और इमरान नज़ीर खान ने ईद मनाई
New Update

एण्डटीवी के शो 'भाबीजी घर पर हैं' के विभूति नारायण मिश्रा, यानि आसिफ शेख और टिम्मी, यानि इमरान नज़ीर खान एक महीने के रमजान के बाद बड़े ही उत्साह से ईद मना रहे हैं. नमाज पढ़ने से लेकर अपने प्रियजनों के साथ अच्छा वक्त बिताने और दावतें देने तक, उन्होंने इस मौके के लिये पूरी योजना बनाई है. 

इस साल की ईद के लिये उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर 'भाबीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा के किरदार के लिये मशहूर आसिफ शेख ने त्यौहार के लिये अपना रोमांच दिखाते हुए कहा, "ईद मेरे लिये हमेशा से एक बेहतरीन और यादगार मौका होता है. हम दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के साथ वक्त बिताते हैं. मैं मस्जिद में नमाज पढ़कर अपने दिन की शुरूआत करता हूँ और फिर अपने प्रियजनों से मिलता हूँ. आमतौर पर हम हर साल परिवार और दोस्तों के लिये दावत रखते हैं और खान-पान के साथ जश्न मनाना इस त्यौहार की निशानी है. ईद के लिये मेरे पसंदीदा पकवान हैं बिरयानी और शीर-कुर्मा, लेकिन मेरी पत्नी चिकन टिक्का, कबाब और कई तरह की मिठाइयाँ हमारे मेहमानों के लिये भी बनाती है. साथ मिलकर लजीज़ खाने का मजा लेना हमेषा बेहतरीन लगता है. एक महीने के रोजे के बाद ईद एक इनाम जैसी लगती है और मुझे इस त्यौहार की सादगी पसंद है. मैं हर किसी की शांति और खुशी के लिये प्रार्थना करता हूँ."

टिम्मी का किरदार निभाने के लिये हाल ही में इस शो से जुड़े इमरान नज़ीर खान ने ईद पर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए कहा, "यह साल मेरे लिये खासतौर से मायने रखता है, क्योंकि मैं जम्मू-कश्मीर में अपने होमटाउन चैकीबल गाँव से दो साल दूर रहने के बाद लौट रहा हूँ. इस दिन वहाँ जो जश्न होता है, वह सचमुच देखने लायक है. घर लौटने का मतलब है अपने प्यारे लोगों से मिलना और इसके लिये ईद से बेहतर मौका क्या हो सकता है? मैं मुंबई में भी रोजा रखता हूँ, लेकिन शूटिंग करते हुए अकेले रहकर इफ्तार का इंतजाम करना मुश्किल होता है. हालांकि अल्लाह की मदद से मैं अपने दम पर चीजों को संभाल लेता हूँ. मुझे घर पर अपने परिवार के साथ ईद मनाने का बड़ा इंतजार है और मैं पहली बार अपनी भतीजी और भतीजे से भी मिलूंगा."

देखते रहिये 'भाबीजी घर पर हैं', हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

#Bhabiji Ghar Par Hain! #Aasif Sheikh #Imran Nazir Khan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe