Advertisment

'भाबीजी घर पर हैं' ने पूरे किए 1000 एपिसोड्स , टीम को मिला खास इनाम

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'भाबीजी घर पर हैं' ने पूरे किए 1000 एपिसोड्स , टीम को मिला खास इनाम

एंड टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं ने अपने 1000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। शो के निर्माता संजय कोहली और बेनिफर एस कोहली समेत मुख्य कलाकारों को चैनल द्वारा खास मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि शशांक बाली के निर्देशन में बनने वाले इस शो का पहला एपिसोड 2 मार्च 2019 को प्रसारित हुआ था और देखते ही देखते यह दर्शकों का चहेता शो बन गया।

यूपी के कानपुर शहर पर आधारित इस शो में दो परिवारों की कहानी है। जहां एक परिवार में मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) और उनकी पत्नी अंगूरी (शुभांगी आत्रे) हैं तो वहीं दूसरे परिवार में विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और उनकी पत्नी अनीता मिश्रा (सौम्या टंडन) हैं।

इस उपलब्धि पर बेनिफर ने कहा, क्रिएटिविटी ही असल चीज होती है। संजय कोहली, शंशाक बली और मनोज संतोषी की शानदार तिकड़ी है जो जादू बिखेर सकती है। वे एक परिवार की तरह हैं। वे बेहद ही खूबसूरती से काम करते हैं। वह एक जैसा ही सोचते हैं एक ही बात बोलते हैं।

वहीं इस बारे में संजय ने कहा, चैनल के हम बहुत आभारी है जिन्होंने हमें सम्मानित करते हुए हमारा हैसला बढ़ाया है। हम चैनल, टीम और दर्शकों के प्रोत्साहन, प्यार और समर्थन के लिए तहे दिल से आभारी हैं।

publive-image Binaifer Kohli and Sanjay Kohlipublive-image Group picturepublive-image Group picturepublive-image Group picturepublive-image Group picturepublive-image Group picturepublive-image Group picturepublive-image Group picturepublive-image Sanjay Kohli, Asif Shaikh , Shashankpublive-image Sanjay Kohli, soumya tondon , Shashankpublive-image Sanjay Kohli, Rohitashv Gour, Shashankpublive-image Sanjay Kohli, Shubhangi Atre, Shashankpublive-image Sanjay Kohli, yogesh tripathi , Shashankpublive-image Sanjay Kohlipublive-image Yogesh tripathi, Asif Shaikh , shubhangi atre, soumya tondon, Rohitashv Gour , Sanjay Kohli and Director

Advertisment
Latest Stories