अपनी साझेदारी में कई सफल शोज़ देने के बाद ज़ी टीवी और बालाजी टेलीफिल्म्स अपने दर्शकों को जिंदगी, प्यार, कर्म और भाग्य के इर्द-गिर्द घूमती एक और दिलचस्प कहानी दिखा रहे हैं. मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘भाग्य लक्ष्मी‘, लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) नाम की एक निस्वार्थ लड़की की कहानी है, जो अपनी गरीबी और जिंदगी के संघर्षों के बावजूद, हमेशा अपनी जरूरत से पहले दूसरों की जरूरतों का ख्याल रखती है. हाल ही में दर्शकों ने देखा कि किस तरह आयुष (अमन गांधी) और ऋषि (रोहित सुचंती) उस असली दोषी की तलाश में हैं, जो मलिष्का (मायरा मिश्रा) की शातिर योजना में उसका साथ दे रहा है. जहां हर एपिसोड के साथ ऋषि, लक्ष्मी और आयुष का ऑन-स्क्रीन रिश्ता मजबूत होता जा रहा है, वहीं उनका ऑफ-स्क्रीन रिश्ता भी काफी गहरा हो चला है. असल में उन्हें देखकर सेट पर मौजूद सभी लोगों को लगता है कि यह तिकड़ी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी‘ के मशहूर बनी, अवि और अदिति के जैसी है.
हम जानते हैं कि अपने काम पर अच्छे दोस्त मिलना बड़ा मुश्किल होता है और जब ऐसा होता है, तो यह दोस्ती जिंदगी भर चलती है. ऐश्वर्या, रोहित और अमन का रिश्ता भी इसी सांचे में ढल गया है, और वे न सिर्फ एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं, बल्कि एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और जिंदगी के हर कदम पर एक दूसरे की मदद भी करते हैं. सेट पर और शूटिंग के बाद भी उनका ज्यादातर वक्त एक दूसरे के साथ गुजरता है. और इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के मौके पर ये तीनों अपने इस खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं.
अमन गांधी बताते हैं, “जब हमने ‘भाग्य लक्ष्मी‘ की शूटिंग शुरू की थी, तो हमें उम्मीद नहीं थी कि हमारी दोस्ती इतनी मजबूत हो जाएगी. लेकिन सेट पर इतना वक्त साथ गुजारते हुए हमारी दोस्ती फलती-फूलती रही. जहां हम तीनों ही एडवेंचर और रील्स को लेकर क्रेज़ी हैं, वहीं हम मिलकर हर पल एंजॉय करते हैं. हम ‘ये जवानी है दीवानी‘ के अवि, अदिति और बनी की तरह बन गए हैं और सेट पर सभी लोग कहते हैं कि हमारी घनिष्ठता बिल्कुल उसी मशहूर तिकड़ी की तरह है. अवि की तरह मुझे भी ऐश्वर्या यानी हमारी अदिति को तंग करने में बड़ा मजा आता है, और रोहित यानी कि हमारा बनी इस खुराफात में मेरा साथ देता है. हालांकि हम ऐश्वर्या को सताते हैं, लेकिन हम उसे उतना ही चाहते भी हैं. इतना ही नहीं, हम भी उस शरारती तिकड़ी की तरह रील्स में अपना मस्ती भरा अंदाज़ दिखाते हैं, जिसे हम ब्रेक के दौरान बनाते हैं. मेरे लिए तो ये रिश्ता ऐसा है, जिसे मैं ज़िंदगी भर संजोकर रखूंगा.”
ऐश्वर्या खरे बताती हैं, “असल में हम तीनों ही सेट पर न सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस के लिए, बल्कि अपनी मस्ती के लिए भी मशहूर हैं. हमें सेट पर मस्ती करना बहुत अच्छा लगता है और माहौल को हल्का-फुल्का और खुशनुमा बनाए रखने के लिए हम रील्स बनाते हैं, अपने कारनामों से लोगों को हंसाते हैं और सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ कुछ मजेदार शरारतें भी करते हैं. मैं बताना चाहूंगी कि ये दोनों लड़के मेरे शूटिंग के दिनों को बहुत बेहतर बना देते हैं. जिस तरह फिल्म में अवि और बनी अदिति को तंग करते हैं, उसी तरह वो भी मुझे चिढ़ाते हैं, लेकिन वो मुझे हंसाते भी हैं और मुझे लेकर प्रोटेक्टिव भी हो जाते हैं. हमारा रिश्ता वाकई स्पेशल है और इस फ्रेंडशिप डे पर हम इसे बड़े खास तरीके से उस जगह पर सेलिब्रेट करने की योजना बना रहे हैं, जहां से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई थी, और वो जगह है हमारे शो ‘भाग्य लक्ष्मी‘ का सेट.”
आगे रोहित बताते हैं, “हम लोग सेट पर सबसे ज्यादा मस्तीखोर लोग हैं और मुझे लगता है कि सभी इस बात को मानेंगे. हम लोग एक दूसरे की कंपनी को बहुत एंजॉय करते हैं और अपना ज्यादातर वक्त साथ में गुजारते हैं. ‘ये जवानी है दीवानी‘ की मशहूर तिकड़ी की तरह हम लोग भी एक दूसरे से अलग नहीं रह पाते हैं. असल में उनकी तरह हम भी साथ मिलकर एक एडवेंचरस ट्रिप पर जाना चाहते हैं और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही ऐसा करेंगे.”
जहां इन तीनों की ऑफ-स्क्रीन जुगलबंदी को मिस नहीं किया जा सकता, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और आने वाले ड्रामाटिक ट्रैक में उनके ऑन-स्क्रीन रिश्ते का मजा लीजिए. उनकी जिंदगियों में आगे क्या होगा? जानने के लिए देखिए ‘भाग्य लक्ष्मी‘, हर सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!