/mayapuri/media/post_banners/94efc75c180b436e2abfb66105258744488a9e17ea66104f47a7886c9bab4612.jpg)
डीआईडी सुपर मॉम्स के पिछले दो सीज़न्स ने कुछ ऐसी बेमिसाल मांओं को सामने लाया, जिनकी डांसिंग स्किल्स ने यंग डांसर्स को भी मात दे दी थी, और जिन्हें मिले जबर्दस्त रिस्पाॅन्स के बाद अब ज़ी टीवी ने अपने पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो डीआईडी सुपर मॉम्स का तीसरा संस्करण लॉन्च किया है. हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित किए जाने वाले इस नए सीज़न में रेमो डिसूज़ा, भाग्यश्री दस्सानी और उर्मिला मातोंडकर जैसे जजों का एक शानदार पैनल है, जो इन टैलेंटेड मॉम्स के सफर के दौरान उनका मार्गदर्शन करेंगे और उनके डांस के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/97fc4397a1d95f1045c4acd9b3399961e3842d2160f2b152c5ddc4413bc46e1a.jpg)
डीआईडी सुपर मॉम्स के आगामी मेगा ऑडिशंस में कुछ कमाल के एक्ट्स होंगे और हमें यकीन है कि जब ये सुपर टैलेंटेड मांएं जजों को इम्प्रेस करने के लिए दिल से डांस करेंगी, तो दर्शकों का वक्त भी शानदार गुजरेगा. शूटिंग के दौरान जहां सेट पर सभी लोगों ने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को बहुत एंजॉय किया, वहीं जजों को यह देखकर बड़ी हैरानी हुई कि दीपिका किस तरह सेट पर अपनी बेटी का ख्याल रखती हैं. यह यंग मां बैग में अपनी बेटी की जरूरत का सामान लेकर चलती हैं, जिसमें हर वक्त ताजा खाना भी मौजूद रहता है. यह देखकर भाग्यश्री ने बताया कि किस तरह दीपिका ने उन्हें उस वक्त की याद दिला दी, जब वो नई-नई मां बनी थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/a2501867dcc3d2426db0f8bf985621c4451c1ce7468881cc855574793dde8822.jpg)
भाग्यश्री बताती हैं, “मैं भी एक मां हूं और मैं जानती हूं कि काम के साथ पर्सनल लाइफ को मैनेज करना कितना मुश्किल होता है. असल में दीपिका ने मुझे उस वक्त की याद दिला दी, जब मैं अपनी बेटी का ख्याल रखा करती थी. मैं समझती हूं कि हर मां अपने बच्चे की परवरिश के दौरान उसके साथ रहना चाहती हैं और उसके लिए खुद ही सबकुछ करना चाहती है, लेकिन कभी-कभी इसमें दूसरों की मदद लेने में भी कोई हर्ज नहीं है. दीपिका मैं जानती हूं कि आप अपनी बेटी के लिए एक सुपर मॉम हैं, लेकिन उसके लिए यह देखना भी जरूरी है कि उसकी परवरिश के अलावा आप अपने सपने पूरे करने के लिए भी मेहनत कर रही हैं.”
/mayapuri/media/post_attachments/3f0f87153b2ae5eadd438db9bebf01b424d5dd98d839a59dbef476f7d38b090e.jpg)
जहां दीपिका की परफॉर्मेंस और अपनी बेटी के प्रति उनका समर्पण आपका दिल जीत लेगा, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और इस वीकेंड डीआईडी सुपर मॉम्स की बेहतरीन कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए! इन सभी टैलेंटेड मांओं की मनमोहक परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए डीआईडी सुपर मॉम्स, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)