Advertisment

भारती सिंह का ऑडिशन देख दिल खुश हो जाएगा!

New Update
भारती सिंह का ऑडिशन देख दिल खुश हो जाएगा!

भारती सिंह (Bharti singh) अपने फैंस को हंसाने का कोई मौका कभी भी छोड़ती नहीं है. भारती सिंह जिस महफिल या शो का हिस्सा होती हैं वो वहां की जान बन जाती हैं. अब भारती ने ‘DID लिटिल मास्टर’ (Dance India Dance Little Master) के फिनाले एपिसोड में अपने मजेदार अंदाज से शो में धूम मचा दी. शो में भारती सिंह ने 'DID सुपर मॉम्स' के लिए धमाकेदार ऑडिशन दिया. ‘DID लिटिल मास्टर’  के फिनाले के बाद अब  'DID सुपर मॉम्स' डांस शो शुरू होने जा रहा है. इस शो का प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भारती सिंह ने ली धमाकेदार एंट्री

'DID सुपर मॉम्स' शो के प्रोमो वीडियो में भारती सिंह  ने ‘DID लिटिल मास्टर’ के मंच पर धमाकेदार एंट्री ली.  इस दौरान भारती ने कहा, “सुपर मॉम्स तो अभी चालू होना है न? एक बार मेरा ऑडिशन ले लो प्लीज.” इस पर शो के जज रेमो डिसूजा उनसे पूछते हैं, “आपने पिछली बार कहां परफॉर्म किया था?” इस पर भारती कहती हैं, “गणपति पर”. इसके बाद भारती सिंह ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ के ‘सामी सामी’ सॉन्ग पर बड़े ही फनी अंदाज में डांस करने लगती हैं.

2 जुलाई से शुरू हो रहा है ‘DID सुपर मॉम्स’

‘DID सुपर मॉम्स’ रियलिटी शो 2 जुलाई से ZEE TV पर शुरू होने जा रहा है. ‘DID सुपर मॉम्स’ का तीसरा सीजन पहले से ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. इस बार शो पर उर्मिला मातोंडकर और भाग्यश्री कोरियोग्राफर रेमो के साथ शो जज करती दिखेंगी. उर्मिला मातोंडकर भी पहली बार किसी शो में बतौर जज नजर आएंगी. 

आपको बता दें, कॉमेडियन भारती सिंह ने इसी साल अप्रैल में बेटे को जन्म दिया था. जिसके बाद वो खूब खबरों में रहीं. फिलहाल भारती मदरहुड को बेहद खूबसूरती से इन्जॉय कर रही हैं.

असना जै़दी 

Advertisment
Latest Stories