Advertisment

फ्री टाइम में भूमिका 'निमकी मुखिया' के सेट पर खेलती हैं क्रिकेट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फ्री टाइम में भूमिका 'निमकी मुखिया' के सेट पर खेलती हैं क्रिकेट

स्टार भारत पर प्रसारित शो 'निमकी मुखिया' की कहानी में फिलहाल दर्शकों को कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहें हैं ऐसे में शो का शेड्यूल काफी टाइट है। फिरभी निमकी (भूमिका गुरंग ) अपने  फ्री टाइम में ख़ुशी के पल ढूंढ ही लेती हैं। निमकी को सेट पर जैसे ही मौका मिलता है वह सेट पर डायरेक्टर और कास्ट के लोगों के साथ क्रिकेट खेलने लगती हैं। निमकी यह मानती हैं की गेम्स खेलने से लोग अपने स्ट्रेस से छुटकारा पा सकते हैं।

शो की कहानी इस वक्त निमकी और उनके पति बब्बू सिंह (अभिषेक शर्मा) के बीच घूम रही है। जहाँ निमकी अपने पति के खिलाफ दायर केस को हार जाती हैं, जिसके बाद वह बहुत टूट जाती हैं। अब इतने सीरियस सीक्वेंस के शूट के लिए ब्रेक तो बनता ही है ताकि निमकी  अच्छा परफॉर्म कर पाएं।

भूमिका ने बताया कि मुझे क्रिकेट खलने का बहुत शौक है। मैं वक्त मिलते ही अपने डायरेक्टर और सेट पर मौजूद सभी लोगों के साथ क्रिकेट खेलती हूँ। हाल ही में हमने सेट पर क्रिकेट का खेल आयोजित किया था, जिसमें मैंने हाफ सेंचुरी भी बनाई थी। निमकी का यह नया अवतार बेहद सराहनीय है जो उनके फैंस को उनके स्ट्रेस से निबटने में मदद करेगा।

देखतेरहिएधारावाहिकनिमकीमुखियाहरसोमवारसेशनिवाररात 8.30 बजेसिर्फस्टारभारतपर।

Advertisment
Latest Stories