Advertisment

बिग बॉस फेम गौहर खान नवंबर में करेंगी शादी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बिग बॉस फेम गौहर खान नवंबर में करेंगी शादी

बिग बॉस फेम गौहर खान इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं.बिग बॉस हाउस में दर्शकों की फेवरेट पर्सनालिटी है. और इनका अफेयर भी काफी चर्चे में रहा है.

Advertisment

हालांकि इनका कुशाल टंडन से ब्रेकअप हुआ और फिर इनके लाईफ में जैद दरबार आए. खबर ये आ रही है कि  गौहर खान जल्द ही जैद दरबार से शादी करने वाली हैं. और नवंबर में ही इनकी शादी हो सकती है.

बिग बॉस फेम गौहर खान नवंबर में करेंगी शादी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने में बताया है कि उनके बेटे जैद दरबार गौहर खान को उनसे मिलवाने के लिए उन्हें घर लोकर आए थे. गौहर खान बिग बॉस हाउस जाने से पहले ही उनके घर गयी थी. उन्होंने ये भी कहा कि ‘मैंने इस बात को जरूर कहा था कि गौहर तुमसे उम्र में बड़ी हैं’. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा और गौहर इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस है. उन्होंने आगे बताया कि हमें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है.

आपको बता दें कि इससे पहले गौहर खान और टीवी एक्टर कुशाल टंडन ब्रेकअप काफी विवादों में रहा. क्योंकि गौहर पर कुशाल का धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश का आरोप लगा था. ये दोनों बिग बॉस के घर में मिले थे.

हाल ही में गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस हाउस से निकले हैं. इस घर में  ये तीनों  सीनियर्स बनकर सभी घरवालों पर अपना हुक्म चलाया हैं. और इन तीनों सीनियर्स   को तूफानी सीनियर्स का टैग भी दिया गया था.

?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1318984170161524738%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_0&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fhi%2Fbigg-boss%2Fbigg-boss-14-hina-khan-makes-first-tweets-after-exit-form-salman-khans-house-says-thanks-to-sidharth-shukla-and-gauahar-read-latest-tv-news-and-gossip-1707419%2F

हिना खान ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने गौहर खान और  सिद्धार्थ शुक्ला का  जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि मैं अपनी इस तिकड़ी को बहुत मिस करुंगी. मैंने तुम दोनों से बहुत कुछ सीखा है. हम लोगों की मस्ती को मैं बहुत मिस करने वाली हूं. हम तीनों की मस्ती सुबह का ब्रेकफास्ट, एक साथ लंच और डिनर करना. मेरी तरह से तुम दोनों को  बहुत  सारा प्यार.

Advertisment
Latest Stories