/mayapuri/media/post_banners/008fdea84b01705c082f64038bbe497b04682e36e36f63bc94021cf877ec047e.jpg)
बिग बॉस के लव बर्ड्स पुनीश और बंदगी को घर के किसी ना किसी कोने में प्यार में डूबे देखा जा सकता था पर अब पुनीश को घर में अकेला छोड़ बंदगी शो से बाहर आ गई हैं। बंदगी और पुनीश के लिए ये ऐविक्शन सबसे ज्यादा दर्दभरा था। सलमान खान ने बंगदी की विदाई को खूबसूरत यादों के साथ विदा किया। उन्होंने दोनों की लवी-डवी मोमेंट भी शेयर किया जिसे देख दोनों की आंखों से आंसू छलक पड़े।
घरवालों को जब पता चला कि बंदगी शो से बाहर हो गई हैं तो अब वो तरह-तरह की बातें पुनीश को लेकर बनाने में लग गए हैं। आकश ने तो पुनीश के अगले अफेयर की भविष्यवाणी तक कर डाली है। आकाश के मुताबीक बंदगी के जाने के बाद उनकी अगली गर्लफ्रेंड बिग बॉस के घर में शिल्पा शिंडे होंगी। कुछ दिनों से शिल्पा, पुनीश और बंदगी की खूब बन रही है और अब बंदगी घर से बाहर हो गई हैं ऐसे में पुनीश शिल्पा के करीब जा सकते हैं।
सर ये सब बकवास है
विकेंड के वार में सलमान खान ने आकाश से शिल्पा को लेकर सवाल पुछा कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है जिसपर पुनीश ने सलमान को सफाई देते हुए कहा कि सर ये सब बकवास है। पुनीश ने आगे कहा कि शिल्पा मुझसे उम्र में काफी बड़ी हैं और मैं ऐसा कभी सोच भी नहीं सकता। वेल एक तरफ जहां पुनीश अपने अफेयर की वजह से खूब चर्चा बटोर रहे थे तो क्या बंदगी के जाने के बाद बिग बॉस के टीआरपी पर भी इसका असर पड़ सकता है आप अपने कमेंट के जरिये हमें ज़रूर बताये।