Advertisment

आकाश के कमेंट्स पर फूटा बेनाफ्शा के ब्वॉयफ्रेंड का गुस्सा

author-image
By Amrita Mishra
New Update
आकाश के कमेंट्स पर फूटा बेनाफ्शा के ब्वॉयफ्रेंड का गुस्सा

बिग बॉस के घर का विवाद बढता ही जा रहा है और घर दो ग्रुप्स में भी बंटता नज़र आ रहा है। एक ग्रुप में अर्शी, आकाश, पुनीश-बंदगी हैं तो दूसरे में हिना खान, प्रियांक, लव और बेनाफ्शा हैं। इन दो ग्रुप्स के बीच गाली गलोज और नोकझोंक चलती ही रहती है। बिग बॉस के घर के ऐसे हालात को देख बाहर उनके फैमिली और फ्रेंड्स सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक कंटेस्टेंट के ब्वायफ्रेंड ने धमकी दे डाली है और वो धमकी आकाश के लिए है।

आकाश का जीना मुश्किल करने वाला हूं

दरअसल बेनाफ्शा के ब्वायफ्रेंड वरूण सूद ने आकाश को धमकी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिस में उन्होंने लिखा है ‘आकाश ये बात नहीं समझ रहा है कि घर के बाहर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो बेनाफशा को प्यार करते हैं और उसका ख्याल रखते हैं। आकाश को इसके बारे में सोचना चाहिए। घर से बाहर आने पर मैं आकाश का जीना मुश्किल करने वाला हूं।‘ आपको बता दें कि आकाश ने कहा था कि बेनाफशाह अन हाइजेनिक हैं। इसके अलावा भी आकाश ने बेनाफशाह को लेकर भद्दे कमेंट किए थे। वेल बेनाफ्शा के ब्वायफ्रेंड ने इसपर अपना गुस्सा तो जाहिर कर दिया, अब सलमान खान ऐसे कमेंट्स पर आकाश की कैसी क्लास लेते हैं ये देखने वाली बात होगी।

Advertisment
Latest Stories