Advertisment

शिल्पा शिंदे के एक्स ब्वायफ्रेंड की होने वाली है बिग बॉस में ऐन्ट्री

author-image
By Amrita Mishra
New Update
शिल्पा शिंदे के एक्स ब्वायफ्रेंड की होने वाली है बिग बॉस में ऐन्ट्री

'बिग बॉस 11' से ढिंचैक पूजा बाहर आ गई हैं और शो पर जल्द वाइल्ड कार्ड ऐन्ट्री भी होनेवाली है। इन दिनों बिग बॉस सिर्फ और सिर्फ दो कंटेस्टेंट पर ही आकर टिक गया। शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच की नोंकझोंक ही देखने को मिल रही है। शुरूआत में तो फैंस इसे पसंद कर रही थी पर धीरे-धीरे एक ही ड्रामें को देख वो बोर भी होने लगी है। मेकर्स को इसका अंदाज़ा अच्छी तरह हो गया है और शो में जल्द ही एक वाइल्ड कार्ड ऐन्ट्री भी होने वाली है। इस ऐन्ट्री से शिल्पा को शॉक ज़रूर लगेगा क्योंकि ये ऐन्ट्री उनके एक्स ब्वायफ्रेंड की होने जा रही है।

publive-image Romit Raj, Shilpa Shinde

जानकारी के मुताबिक टीवी ऐक्टर रोमित राज की ऐन्ट्री वाइल्ड कार्ड के तौर पर होने वाली है। आपको बता दें कि सीरियल में साथ काम करने के दौरान ही रोमित और शिल्पा को एक दूसरे से प्यार हो गया था। ये दोनों शादी तक करने वाले थे पर शादी के कुछ दिनों पहले ही इनका रिश्ता खत्म हो गया। एक तरफ जहां विकास गुप्ता का शिल्पा घर में जीना हराम कर रही हैं वहीं रोमित के साथ शिल्पा का कैसा बिहेवियर होनेवाला है ये तो उनके एन्ट्री के बाद ही पता चल सकेगा।

#Shilpa Shinde
Advertisment
Latest Stories