/mayapuri/media/post_banners/8199d1a879cc13166a4a464af8fd3e4518bc8f30e7f07089c47c808e4e091c57.jpg)
'बिग बॉस 11' से ढिंचैक पूजा बाहर आ गई हैं और शो पर जल्द वाइल्ड कार्ड ऐन्ट्री भी होनेवाली है। इन दिनों बिग बॉस सिर्फ और सिर्फ दो कंटेस्टेंट पर ही आकर टिक गया। शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच की नोंकझोंक ही देखने को मिल रही है। शुरूआत में तो फैंस इसे पसंद कर रही थी पर धीरे-धीरे एक ही ड्रामें को देख वो बोर भी होने लगी है। मेकर्स को इसका अंदाज़ा अच्छी तरह हो गया है और शो में जल्द ही एक वाइल्ड कार्ड ऐन्ट्री भी होने वाली है। इस ऐन्ट्री से शिल्पा को शॉक ज़रूर लगेगा क्योंकि ये ऐन्ट्री उनके एक्स ब्वायफ्रेंड की होने जा रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/7f298bb7df09c6f02f2df869b9f29f774d243bcbc8de5dcfab84fd09cd9af3de.jpeg)
जानकारी के मुताबिक टीवी ऐक्टर रोमित राज की ऐन्ट्री वाइल्ड कार्ड के तौर पर होने वाली है। आपको बता दें कि सीरियल में साथ काम करने के दौरान ही रोमित और शिल्पा को एक दूसरे से प्यार हो गया था। ये दोनों शादी तक करने वाले थे पर शादी के कुछ दिनों पहले ही इनका रिश्ता खत्म हो गया। एक तरफ जहां विकास गुप्ता का शिल्पा घर में जीना हराम कर रही हैं वहीं रोमित के साथ शिल्पा का कैसा बिहेवियर होनेवाला है ये तो उनके एन्ट्री के बाद ही पता चल सकेगा।