/mayapuri/media/post_banners/ac9d0b8d3d919b2835170aa15bbf29a79db9c4b01b9d86d72089c5bab3a5f6ab.jpg)
'बिग बॉस 11' के फैंस को जिस पल का बेसब्री से इंतज़ार था कि आखिर किसके सर बिग बॉस का ताज़ होगा इसका भी खुलासा हो गया। ऑडियंस की फेवरेट बहू शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर बन गई हैं। शो की दो फाइनलिस्ट हिना और शिल्पा थी। दोनों की बिग बॉस के घर कभी नहीं बनी और दोनों का सामना फिनाले में एक दूसरे के साथ ही हुआ। एक तरफ जहां शिल्पा के फैंस इस जीत से बेहद खुश हैं वहीं हिना के फैंस का ऐसा मानना है कि फेक वोटिंक के द्वारा शिल्पा को विनर बनाया गया है और इसमें सलमान खान भी मिले हुए हैं।
राइजिंग स्टार के लिए थी वोटिंग
हिना के फैंस का मानना है कि शो के दौरान दस मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोली गई थी पर वो राइजिंग स्टार के लिए थी ना की बिग बॉस के लिए। अगर सलमान खान की बात करें तो सलमान की मां सलमा को भी हिना की जगह शिल्पा बेहद पसंद थी और वो चाहती थी कि शो कि विनर अंगूरी भाभी यानी की शिल्पा शिंदे ही बने। वहीं शिल्पा की जर्नी देखे तो वो घर में सबकी फेवरेट थी। ज्यादातर समय उन्हें किचन में ही देखा जाता था।
शिल्पा की पॉपुलेरिटी फैंस में उनकी काइड नेचर की वजह से बनी हुई थी। शिल्पा को त्याग देवी के नाम से भी घरवाले बुलाया करते थे। वेल आपको क्या लगता है क्या विग बॉस फिक्स है और शिल्पा के जगह विनर का हकदार किसी और को होना चाहिए अपने कमेंट्स के द्वारा हमें ये ज़रूर बताऐं।