Advertisment

प्यार में बदल रही है हिना-लव की दोस्ती

author-image
By Amrita Mishra
New Update
प्यार में बदल रही है हिना-लव की दोस्ती

बिग बॉस सीजन 11 के ऑफिशियल कपल बंदगी और पुनीश एक दूसरे से जुदा हो गए हैं। वोट कम मिलने की वजह से बंदगी को घर से बाहर जाना पड़ा वहीं अब घऱ में एक और प्यार पनप रहा है और ये प्यार लव और हिना के बीच देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में हिना खान की दोस्ती सबसे ज्यादा लव और प्रियांक के साथ है। प्रियांक जहां हिना को सपोर्ट करते हैं और उनकी पीठ पीछे बुराई भी करते नज़र आते हैं वहीं लव हिना को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं। लव का हिना के लिए सपोर्ट दोस्ती से कहीं ज्यादा वन साइडेड प्यार नज़र आता है। हाल के ऐपिसोड में दोनों के बीच क्यूट मोमेंट भी शो पर देखा गया।

रोबोट टास्क के दौरान घर वालों को हंसाने के लिए जहां हितेन ने साड़ी पहना था तो वहीं प्रियांक ने हिना का बिकीनी पहना। प्रियांक ने हंसाने के लिए जो भी बोला उससे घर का माहौल बिगड़ गया। प्रियांक की हरकतों से जहां विकास उनसे नाराज हुए वहीं उनके दोस्त भी उनकी बुराई करते दिखे। हिना प्रियांक की हरकत पर कह रही थी कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था वहीं लव भी गुस्से में दिखे।

हिना लव के गाल पर प्यार से थप्पड मारती हैं

लव को गुस्से में देख हिना लव के गाल पर प्यार से थप्पड मारती हैं पहले तो लव गुस्से में हिना को बोलते हैं डोंट डू दिस उसके बाद फिर हिना थप्पड मारती हैं और उसके बाद दोनों एक दूसरे को हग कर लेते हैं। वेल एक तरफ जहां बंदगी-पुनीश की लव स्टोरी इंटीमेसी के हद तक पहुंच गई थी वहीं लव और हिना के बीच क्यूट लव स्टोरी नज़र आती है आपको दोनों में कौन फेवरेट कपल हैं हमें कमेंट के जरिये ज़रूर बताये।

Advertisment
Latest Stories