Advertisment

लव की वर्जिनिटी पर उड़ा बिग बॉस में मजाक  

author-image
By Amrita Mishra
New Update
लव की वर्जिनिटी पर उड़ा बिग बॉस में मजाक  

बिग बॉस 11 का हर दिन कोई ना कोई विवाद से घिरा होता है। ये कंटेस्टेंट बातों ही बातों में अपने राज़ भी एक दूसरे शेयर करते नज़र आते हैं। आनेवाले ऐपिसोड में हिना खान और प्रियांक शर्मा लव त्यागी की खिंचाई करते नज़र आनेवाले हैं। दरअसल होता यूं है कि प्रियांक हिना से अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थ डे के बारे में जिक्र करते नज़र आते हैं कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो हिना ऐडवाइस करती हैं कि कोई गाना तैयार करो उसके लिए वहीं हिना और प्रियांक साथ बैठे लव से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पुछते हैं वही बातों बातों में प्रियांक का सवाल आता है पूछता है कि तू वर्जिन है, इस पर लव का जवाब हाँ आता है।

मैंने दो तीन बार लूज़ करने की कोशिश की थी

इस बात को लेकर हिना और प्रियांक सुनते ही जोर जोर से हँसना शुरू कर देते है। लव कहते है कि मैंने दो तीन बार लूज़ करने की कोशिश की थी लेकिन नहीं हो पाया। वही हिना खान उनसे उनकी उम्र पूछती है तो लव अपनी उम्र 23 साल बताते हैं फिर क्या था दोनों इसे सुन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में ये तीनों अच्छे दोस्त हैं एक दूसरे का साथ सही और गलत दोनों बात पर देते हैं।

Advertisment
Latest Stories