/mayapuri/media/post_banners/5a28ca42c4e8a4e8161d6757ceabdb453531e6d4c13996ba152d27e8451f1039.jpg)
रियलिटी शो बिग बॉस में अर्शी खान को हितेन तेजवानी के साथ फलर्ट करते हुए अक्सर ही देखा जाता है। अर्शी की हरकतों से परेशान हितेन उनसे बचने की कोशिश करते हैं जिसे ऑडियंस भी पसंद कर रही है। हितेन की वाइफ गौरी का भी ऐसा ही मानना है और उन्हें इन दोनों की इस प्यारी नोंकझोंक से कोई प्रॉब्लम नहीं है। शो में अर्शी के प्यार को बार-बार ठुकराने के बाद आखिरकार हितेन ने उनसे शादी के लिए हामीभर दी है।
फुकरे की टीम पहुंची 'बिग बॉस 11'
आप सोचकर हैरान हो रहे होंगे कि हितेन ने ऐसा क्यों किया तो ज़रा आप अपने दिमाग को शांत किजिए हम आपको पूरी बात बताते हैं दरअसल वीकेंड के वार में फुकरे रिटर्न्स की टीम घरवालों से मिलने के लिए पहुंची। फुकरे की टीम ने घरवालों के साथ मिलकर सवाल जवाब का सेशन खेला इस दौरान हितेन तेजवानी की बारी आती है। उनसे वरुण शर्मा ने पूछा कि आपको हिना खान, शिल्पा शिंदे और अर्शी खान से शादी करने का मौका मिलेगा तो आप किसे चुनेगे ? इस मौके पर हितेन बिना देर किए अर्शी का नाम लेते हैं। हितेन के ज़बान से ऐसा सुन अर्शी बेहद खुश होती हैं। वेल अब देखना दिलचस्प होगा की अर्शी और हितेन की जोड़ी कबतक ऑडियंस को इंटरटेन कर पाती है।