Advertisment

पुनीश-बंदगी की लव स्टोरी में विलेन बनी सपना चौधरी

author-image
By Amrita Mishra
New Update
पुनीश-बंदगी की लव स्टोरी में विलेन बनी सपना चौधरी

'बिग बॉस 11' हर मायनो में ऑडियंस को इंटरटेन करने में लगा हुआ है। शो पर जहां विकास और शिल्पा की तूतू-मैंमैं ही देखने को मिल रही है वहीं इसी बीच एक लव स्टोरी भी ऑडियंस के सामने नज़र आ रही है। अब जहां लव स्टोरी हो वहां विलेन ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। जी हां बंदगी-पुनीश की लव स्टोरी में घर का एक कंटेस्टेंट विलन बन बैठा है और ये कंटेस्टेंट हैं सपना चौधरी । सपना सलमान खान के सामने भी इनके रिश्ते पर अपनी राय दे चुकी हैं पर इस बार तो माजरा कुछ और ही है। दरअसल सपना ने प्रियांक को बताया की पुनीश ने खुद सपना से कहा था कि ऐसी लड़कियां तो बार में कई आती और जाती हैं। ऐसी लडकी को तो मैं घर तक ना छोड़ने जाउं। सपना यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे बताया कि बंदगी से वो पहले कह चुकी हैं कि वो पुनीश की जगह प्रियांक पर ट्राइ क्यों नहीं करती इस पर बंदगी ने खुलासा करते हुए कहा था कि वो तो पहले से ही मेरे पिछे पड़ा हुआ है। आपको बता दें कि जब से प्रियांक शर्मा की दोबारा ऐन्ट्री हुई है तब से बंदगी और प्रियांक काफी नजदिक आते नज़र आते हैं। बंदगी ने तो प्रियांक के कहने पर उन्हें लोशन तक लगाया । वेल जहां बंदगी-पुनीश कैमरे के सामने किस करते नज़र आते हैं वहीं प्रियांक और बंदगी का भी एक ऐंगल नज़र आ रहा है तो क्या सच है और क्या झूठ इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करने की ज़रूरत है।

Advertisment
Latest Stories