Advertisment

पुनीश ने मारा बंदगी को थप्पड़

author-image
By Amrita Mishra
New Update
पुनीश ने मारा बंदगी को थप्पड़

बिग बॉस के घर रिश्ते पल-पल बदलते नज़र आते हैं। अपने लव-अफेयर को लेकर सुर्खियों में छाने वाले पुनीश-बंदगी के रिश्ते में भी एक ऐसा ही शॉकिंग मोड आ गया है। ये दोनों अपने रिश्ते को बिग बॉस के घर में ही खत्म करना चाहते हैं ये जानकर आप भी हैरान हो रहे होंगे कि एक दूसरे के प्यार में डूबे इस कपल के बीच ऐसा अचानक क्या हो गया जिससे दोनों ने इतना बड़ा फैसला ले लिया।

पूरे घर को हमारे रिश्ते से प्रॉब्लम है

चलिए हम आपको पूरा माजरा बताते हैं। दरअसल बिग बॉस के अनसीन वीडियो में बंदगी-पुनीश से कहती नज़र आती हैं कि पूरे घर को हमारे रिश्ते से प्रॉब्लम है चलो इसे खत्म कर लेते हैं। बंदगी आगे कहती हैं तुम दूसरी लड़कीयों देखना और मैं बाकी लड़को को देखूंगी इसपर पुनीश कहते हैं ठिक है बडा मज़ा आयेगा। पुनीश आगे बोलते हैं कि मैं घरवालों के सामने तुम्हे थप्पड मार दूंगा और ब्रेकअप कर लेंगे।

आपको बता दें की ये सारी बातें इन्होंने मजाक में ही की थी। फिलहाल इस बार घर से बेघर होने के लिए ये दोनों लव बर्ड्स नॉमिनेटेड हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की बिग बॉस के घर में प्यार में डूबे इन दोनों के रिश्ते की सच्चाआ आखिर है क्या ?

Advertisment
Latest Stories