/mayapuri/media/post_banners/931535c1df617e400c1a25f9e1c46bb870e6cb642b108f99c87012ede33ccb93.jpg)
बिग बॉस 11 के घर से सपना बाहर हो गई हैं पर लगता है उनकी बद्दूआ बिग बॉस को लग गई है। आप भी सोच कर हैरान हो रहे होंगे की आखिर ऐसी कौन सी बद्दुआ सपना ने बिग बॉस को दे दी। दरअसल घर से बेघर होने के बाद सपना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी वजह से शो की टीआरपी बढ़ रही थी और उनके घर से बेघर होने के बाद इसके टीआरपी पर भी बुरा असर पड़ सकता है । आपको बता दें की सपना की हरियाणा में अच्छी फैन फॉलोविंग है और बिग बॉस में उनके अलग तरह के डांस और लटकों-झटकों से पूरे देश को अपना दिवाना बना दिया है।
टॉप टेन से बाहर हुआ बिग बॉस
जहां बिग बॉस टीआरपी की लिस्ट से बाहर हो गया था सपना के डांस ने शो को टॉप टेन में लाकर खड़ा कर दिया था पर अब शो टॉप टेन से बाहर हो गया है। वहीं घर में पुनीश-बंदगी के किस और इंटिमेसी से भी शो की टीआरपी बढ़ रही थी पर अब बंदगी भी शो से बाहर आ गई हैं ऐसे में शो के मेकर्स को टॉप टेन में लाने के लिए कोई नई तरकीब निकालनी चाहिए।