Advertisment

विकास ने शिल्पा के लिए दी बड़ी कुर्बानी

author-image
By Amrita Mishra
New Update
विकास ने शिल्पा के लिए दी बड़ी कुर्बानी

बिग बॉस 11 के घर में इन दिनों प्यार की हवा चल रही है। पुनीश-बंदगी तो लव बर्ड हैं ही प्रियांक और बेनाफशा की भी आंखों की गुस्ताखियां साफ नज़र आती है। अब प्यार की इस बहती हवा का असर घर के दो और कंटेस्टेंट्स पर भी पड़ने लगा है। ये कंटेस्टेंट हैं विकास और शिल्पा। बिग बॉस11 के शुरूआत से ही दोनों की तूतू-मैंमैं घर में नज़र आती है। पर अब दोनों की दोस्ती शो पर नजर आ रही है। दोनों को एक दूसरे से बातें करते देखा जा सकता है। पर विकास ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देख घरवालों के साथ-साथ ऑडियंस भी हैरान होनेवाली है।

शिल्पा के लिए अपने जैकेट की कुर्बानी देंगे विकास

दरअसल बिग बॉस के दिए एक टास्क के मुताबिक शुल्पा को सेफ होने के लिए विकास के प्यारे जैकेट को नष्ट करवाना होगा। घरवाले और ऑडियंस को तो यही लग रहा था कि विकास अपना जैकेट नष्ट नहीं करेंगे पर हुआ उससे उलट। जी हां विकास ने शिल्पा के लिए अपना प्यारा जैकेट कुर्बान कर दिया। वेल इसे देख तो यही लग रहा है कि विकास ने शिल्पा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है अब इनकी दोस्ती कितनी सच्ची और कितनी झूठी है आने वाले दिनों में इसका भी खुलासा जल्द ही हो जायेगा।

Advertisment
Latest Stories