Advertisment

किशोर कुमार बने सलमान खान !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
किशोर कुमार बने सलमान खान !

कलर्स का कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 11 वें सीजन का नया टीजर रिलीज हो गया है। इस नए टीजर में सलमान क्लासिकल सिंगर के रूप में दिख रहे हैं. वे इसमें हारमोनियम बजाते हुए गा रहे हैं 'मेरे सामने वाली खिड़की पर एक चांद का टुकड़ा रहता है...अफसोस। इस वीडियो के जरिए 'बिग बॉस' की लॉन्चिंग डेट भी सामने आ गई है। इस वीडियो को कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।

Advertisment

आपको बता दें कि 'बिग बॉस' का 11वां सीजन 1 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार रात को 10:30 बजे आएगा। वहीं शनिवार-रविवार को शो की टाइमिंग रात 9 बजे होगी।

इस बार शो की थीम 'पड़ोसी' होगी। वही अगर शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार निया शर्मा, जानवी कपूर, नीति टेलर, अनुज सक्सेना, देवोलीना भट्टाचार्य, पर्ल वी पुरी, अचिंत कौर, अभिलाष थैपलीयाल, निकेतन धीर, रानी चटर्जी, ढिंचैक पूजा, अभिषेक मलिक, राहुल राज सिंह आदि के नाम तय माने जा रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories