/mayapuri/media/post_banners/a483599e8411e7f933d0715e3aac0a9f6c179100534f6b52db6fa1694b5443c7.png)
बिग बॉस 17: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जब शो में एंटर करने वाले थे उस समय दोनों ने कहा था वह दोनों ही शो में एक साथ समय बिताने के लिए एंट्री कर रहे हैं लेकिन शो में एंट्री के बाद से ही दोनों के बीच काफी झगडे देखने के लिए मिले थे. दोनों के बीच प्यार बहुत कम ही देखने के लिए मिला था. बता दें इसी बीच सोशल मीडिया पर विक्की और अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दोनों ही अतरंगे अंदाज़ में नज़र आए हैं.
नेटिज़न्स को अंकिता विक्की की हरकत नहीं आई पसंद
Control #VickyJain-#AnkitaLokhande control. This is a family show.
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 25, 2023
We know you guys are planning a baby but this is not the place.#BB17#BiggBoss17
pic.twitter.com/c46qoGyht3
बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दोनों की वीडियो में विक्की और अंकिता अपने बिस्तर पर काफी क्लोज़ नज़र आए . जो नेटिज़न्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने जोड़े को शर्मिंदा किया और उनकी आलोचना की. कई लोग ऐसे भी हैं जो इस पर हैरानी और निराशा जाहिर कर रहे हैं और इसे लापरवाही भरा व्यवहार बता रहे हैं. जैसा कि वे दोनों राष्ट्रीय टेलीविजन पर होने के बारे में जानते हैं. बता बदें हुआ यह है कि दोनों ही नेशनल टेलीविजन पर इंटिमेट होते हुए दिखाई दिए हैं.
दोनों हैं शादी शुदा कपल
हालांकि अंकिता और विक्की एक शादीशुदा कपल हैं और ऐसे कुछ फैंस भी हैं जो उन्हें महसूस करते हैं, लेकिन फिर भी नेशनल टेलीविजन पर उनके इस तरह इंटीमेट होना उन्हें सही नहीं लगा. अंकिता अभी भी फेमस एक्ट्रेस हैं और उनके फैंस का कहना है कि इसे देखने के बाद वह और अधिक जिम्मेदार हो सकती हैं. फैंस हैरान है कि क्या इसे वीकेंड का वार में सलमान खान द्वारा दोनों को इस बात पर डांट पड़ सकती है या फिर नहीं.
प्रेग्नेट होने का कर चुकी हैं दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर कई लोग हैं जो अंकिता पर कटाक्ष कर रहे हैं क्योंकि एक्ट्रेस ने पहले दावा किया था कि वह गर्भवती हैं. ये कुछ ऐसा है जो आज तक बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ.