/mayapuri/media/post_banners/16a852ce2cfe3f6b618af5926264e1368ff67d076e6457122f896bfc1f30a25c.png)
Bigg Boss 17:कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' में अंकित लोखंडे और विक्की जैन के बीच आए दिन झगडा देखने को मिलता रहता है. शो में दोनों की माँ को भी बुलाया गया था ताकि दोनों को समझाया जाए और उनके रिश्ते को सुधार जा सके. हालांकि उसके बाद दोनों के बीच कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा था लेकिन उसके बाद एक बार फिर नए प्रोमो में दोनों के बीच लड़ाई देखने के लिए मिलने वाली है.
अंकिता जाती हैं चिढ
आपको बता दें आने वाले एपिसोड में विक्की जैन अंकिता लोखंडे के साथ खाना बनाने को लेकर लड़ाई झगडा करते हुए नज़र आने वाले हैं. जब विक्की जैन उनको सुनाने लगते हैं उसके बाद अंकिता के आँखों में आंसू छलकते हुए नज़र आने लगते हैं. यह पूरा किस्सा किचन एरिया के आस पास होता है. उस समय घर के सभी किचन के सामने नाश्ता कर रहे होते हैं. दरअसल हुआ यह था कि अंकिता किचन में कुछ पका रही होती हैं और खानजादी बार बार अंकिता को निर्देश देने की कोशिश करती हैं जिसके बाद अंकिता चिढ जाती हैं और उनसे कहती हैं कि ले तू ही बना लें.
इज्ज़त से बात करने को कहा
वहीं विक्की भी वहीं खड़े होकर सब कुछ देख रहे होते हैं. जिसके बाद विक्की खानजादी को कहते हैं 'तुम ही बना लो खत्म करो'. इस बात पर अंकिता विक्की जैन को कहती हैं 'तुम्हें मेरे हाथ का खाना नहीं है?' जिसके जवाब में विक्की कहते हैं 'तुमने बनाया क्या है तीन साल में'... फिर अंकिता कहती हैं कि 'मैं बना रही थी प्यार से' जिसके बाद विक्की कहते हैं " जरूरत नहीं है 'सौ लोग सुनते हैं, सौ लोग देखते हैं इज्जत से तो बात कर ले यार.' अंकिता कहती हैं वह हमेशा इज्ज़त से बात करती हैं.
अंकिता की हुई थी तारीफ़
विक्की जैन की इस बात का अंकिता को बुरा लगता है और वह रोने लगती हैं. बता दें इस वीकेंड के वार पर सलमान खान ने अंकिता लोखंडे की खूब तारीफ़ किया था और कहा था कि वह इस घर को चला रही हैं. एक वायरल वीडियो में शो में उनके योगदान के लिए सलमान खान को वाहवाही करते हुए देखा गया था.