/mayapuri/media/post_banners/8e2d5d9f731ce9f408c268c43836608ee7c1c33f360adedda5b28c2cbaafb1ab.png)
Bigg Boss 17:बिग बॉस 17 के घर में इन दिनों टास्क चल रहा है. यह एक इम्यूनिटी टास्क है. लेकिन टास्क घरवालों के लिए इतना भी आसान नहीं है. अरुण और नील के बीच यह टास्क होने वाला है. टास्क के समय घर दो ग्रुप में बटते हुई दिखाई देने वाला है. बता दें अपने टीम के सदस्य को इम्युनिटी दिलाने के लिए सभी लोग अपने जान की बाज़ी लगा देंगे. वहीं टास्क के दौरान ईशा और अभिषेक के बीच भी झगड़ा होने वाला है. आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच बुरी तरह झगड़ा होने वाला है.
खानजादी को कहा चमची
बता दें टास्क के दौरान अभिषेक खानजादी को रोकते हैं और उन्हें मुन्नवर की चमची कहते हुए नज़र आयेंगे. लेकिन ईशा खानजादी और अभिषेक की लड़ाई के बीच आ जाती हैं और अभिषेक को कहती हैं कि वह यह सब लड़ाई जानबूझकर कर रहे हैं. लेकिन ईशा द्वारा इस तरह कहने ओपर अभिषेक को गुस्सा आ जाता है. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि ईशा एक्टर को 2 बार धक्का देने लगती हैं. लेकिन ईशा के इस तरह के बर्ताव पर अभिषेक भी अपना गुस्सा रोक नहीं पाते हैं. एपिसोड में अभिषेक ईशा को वार्निंग देते हुए नज़र आते हैं कि वह उनके साथ बदतमीज़ी बिलकुल न करें.
घरवालों ने रोका झगडा
Promo #BiggBoss17#ArunMashettey wins Immunty over #Neil, and #IshaMalviya vs #AbhishekKumar pic.twitter.com/KtHhM0b4ef
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 6, 2023
लेकिन ईशा फिर भी अभिषेक को उल्टा जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं. ईशा कहती हैं " बदतमीजी मैं नहीं कर रही हूं और तुम खुद बड़े बदतमीज हो." लेकिन दोनों के बीच मतभेद और ज्य्यादा बढ़ जाता है जिसके बाद दोनों का झगड़ा रोकने के लिए घरवालों को सामने आना पड़ता है. समर्थ अभिषेक को समझाने की कोशिश करते हैं. वहीं अंकिता खानजादी और ईशा को घर के दूसरे हिस्से में ले जाकर समझाने की कोशिश करती हैं. इस पूरे हफ्ते अभिषेक और ईशा ने अपनी लड़ाई के बीच लाईमलाईट लेने की कोशिश की हैं.
नहीं की शिकायत
वैसे तो घर में किसी भी तरह कि धक्का मुक्की और हिस्सा की अनुमति नहीं है. लेकिन अभिषेक को घर में कई बार यह कहते हुए देखा गया है कि ईशा शो में हमेशा उनके लिए पहले स्थान पर रहेंगी. इसलिए ईशा के धक्का मारने पर एक्टर ने बिग बॉस से किसी तरह की शिकायत नहीं की न ही उनसे सवाल किया.