Advertisment

Bigg Boss 17 Episode Update: आयशा ने मुन्नवर से किया प्यार का इज़हार, पूरी दुनिया के सामने कहा I Love You

New Update
Bigg Boss 17 Episode Update: आयशा ने मुन्नवर से किया प्यार का इज़हार, पूरी दुनिया के सामने कहा I Love You

मुनव्वर फारुकी बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट में से एक हैं जिन्होंने जब बिग बॉस के घर में एंट्री लिया था उस समय सभी ने यही कयास लगाए थे कि शो के विजेता वहीं बनेंगे. लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ा मुनव्वर फारुकी की ज़िन्दगी के असल पत्ते सामने लगे. हालांकि शो में कॉमेडियन कही न कहीं मन्नारा चोपड़ा के भी करीब आ रहे थे और एक्ट्रेस के दिल में भी उनके लिए फीलिंग्स जग रही थी लेकिन उसी समय मेकर्स की तरफ से शो में आयशा खान की एंट्री हो गई और मुनव्वर फारुकी का पूरा गेम पलट गया.

Advertisment

नया वीडियो आया सामने 

बता दें आयशा खान मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रैंड भी रह चुकी हैं. जिसकी वजह से उनकी शो में एंट्री करवाई गई हैं. घर में एंट्री के बाद से ही आयशा खान और मुनव्वर फारुकी के रिश्ते के बारे में खुलासे हुए. वहीं शो से हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमे देखा जा सकता है कि मुनव्वर गार्डन  एरिया में बैठकर खाना खा रहे होते है और आयशा खान उनको रोटी लाकर देती हैं लेकिन मुनव्वर रोटी लेने से मना कर देते हैं. लेकिन बाद में जब  वहीं रोती अंकिता लोखंडे लाकर देती हैं तो कॉमेडियन ले लेते हैं.

मुनव्वर पर भड़की आयशा 

इस बात से आयशा खान नाराज़ हो जाती हैं और जाकर लेट जाती है. उसके बाद मुनव्वर उनके पास जाते है और उनकी नाराज़गी का कारण पूछते हैं. जिसके बाद तो आयशा खान उनपर फट ही जाती हैं. आयशा खान कहती हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि मुनव्वर को लगता है कि जैसे आयशा ने उनका कुछ गलत किया है. जिसकी वजह से मुनव्वर इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं. जिस पर मुनव्वर कहते हैं कि मै आपकी रिस्पेक्ट करता हूँ. आयशा खान उसके जवाब में कहती हैं कि वह अपनी रिस्पेक्ट अपने पास रखें. 

मुनव्वर की फीलिंग्स हुई चेंज 

आयशा खान का मानना है कि जहां उन्हें आयशा के प्रति रिस्पेक्ट दिखाना था वह उन्होंने दिखाया ही नहीं. वही मुनव्वर कहते हैं कि अदालत के टास्क के दौरान  वह आयशा खान के प्रति अपनी फीलिंग्स को लेकर कन्फ्यूज़ थे. मुनव्वर का मानना है कि जब तक वह फीलिंग्स के लिए सौ प्रतिशत श्योर नहीं होंगे वह जाहिर नहीं करेंगे. जिसके बाद तो आयशा खान भड़क जाती हैं. आयशा कहती हैं कि घर से बाहर भी वह दोनों के रिश्ते के लिए श्योर नहीं थे तो क्या वह इस श्योरिटी के लिए पूरी जिंदगी इंतज़ार करते रहे. आयशा खान ने यह भी कहा कि अगर उनको लगता है कि वह मुनव्वर से प्यार करती हैं तो वह नेशनल टेलीविजन के अलावा पूरी दुनिया के सामने अपना प्यार ज़ाहिर कर सकती हैं. मुनव्वर का कहना है कि उनकी फीलिंग्स बदल गई है. 

Advertisment
Latest Stories