Advertisment

Bigg Boss 17 Upcoming Episode Update: कैप्टेंसी टास्क में विक्की जैन को मास्टरमाइंड के खेल में पछाड़, यह कंटेस्टेंट घर का बना नया कैप्टन

New Update
Bigg Boss 17 Upcoming Episode Update: कैप्टेंसी टास्क में विक्की जैन को मास्टरमाइंड के खेल में पछाड़, यह कंटेस्टेंट घर का बना नया कैप्टन

मुनव्वर फारुकी घर के पहले कैप्टन बन चुके हैं. कॉमेडियन का कपितन का कार्यकाल पूरा हो चुका है और अब बारी है घर के नए कैप्टन बनने की. घर में नए कैप्टन के लिए एक नया टास्क खेला गया है. दो भागों में घर की टीम को बांट दिया गया है. लेकिन आपको बता दें घर में विक्की जैन से भी बड़ा एक मास्टर माईंड आ चुका है. यह शातिर दिमाग वाला कंटेस्टेंट अब घर का कैप्टन भी बन चुका है.

घर को मिला दूसरा कैप्टन 

बता दें घर जैसे जैसे अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है यह और भी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. मुनव्वर फारुकी घर के सबसे शांत आयर सुलझे हुए कंटेस्टेंट माने जाते थे लेकिन घर में आयशा खान की एंट्री के बाद उनकी सारी गेम खराब हो चुकी हैं. मेकर्स शो की टीआरपी बढाने के लिए एड़ी छोटी का जोर तक लगा दे रहे हैं. वहीं दूसरी घर के सभी सदस्य घर में बने रहने अपना पूरा दिमाग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें मुनव्वर के कैप्टन बनने के बाद इस बार घर में दूसरी बार कैप्टेंसी टास्क हुआ है. अब घर को एक नया कैप्टन मिल चुका है.

ये सदस्य बना कैप्टन 

दूसरे कैप्टन बनने की होड़ में घरवालों को 2 टीम में बांट दिया गया. लेकिन घर का अगला कैप्टन कौन बनेगा इसका पूरा दामोदार मुनव्वर पर दाल दिया गया. इस टास्क में विक्की और इशा अंत तक बने रहते हैं और अंत में दोनों का आमना सामना होता है. लेकिन घर के सभी सदस्यों को ऐसा लग रहा था कि इस बार तो विक्की ही बाज़ी मारेंगे लेकिन सारा खेल पलट गया और ईशा घर की नयी कप्तान बन गई. 

ईशा बढ़ रही हैं आगे 

 

लाईव फीड से इस बात का खुलासा हो चुका है. अब ईशा घरवालों को अपनी उँगलियों पर नचाने वाले हैं. भले ही ईशा का गेम शो में काफी स्लो रहा है लेकिन धीरे धीरे वह शो में बेहतर कर रही हैं और ऑडियंस उनके गेम को पसंद भी कर रही है. अभिषेक और समर्थ के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर शो में काफी धज्जियां उडी हैं. कई बार तो उनके करेक्टर पर भी सवाल खड़े हुए हैं लेकिन एक्ट्रेस शो में बिना आपा खोये शो में लगातार आगे बढती जा रही हैं.

Advertisment
Latest Stories