अभिषेक के पिता ने ईशा संग ब्रेकअप के बाद एक्टर का बताया हाल

New Update
अभिषेक के पिता ने ईशा संग ब्रेकअप के बाद एक्टर का बताया हाल

अभिषेक कुमार जो इस समय बिग बॉस के घर के अन्दर हैं,बता दें ईशा और समर्थ के लगातार पाक के बाद  नेटिज़न्स का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं  बॉलीवुड की हस्ती रितेश देशमुख भी उनके समर्थन में आगे आए. बता दें शो में अभिषेक कुमार की मेंटल हेल्थ का काफी मजाक बनाया गया था. . वहीं अब अभिषेक कुमार के पिता ने एक्टर के मेंटल हेल्थ के बारे में बात की है. अब, पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा, जब अभिषेक कुमार ने ईशा मालविया और समर्थ जुरेल के उकसाने के बाद अपना आपा खो दिया था.

अभिषेक ने कहा था मुझे डॉक्टर को दिखाओ 

ईशा मालवीय के साथ ब्रेकअप के बाद अभिषेक कुमार पर किस तरह का असर पड़ा था इस बारे में बात करते हुए अभिषेक के पिता ने बताया, "जब उसका ब्रेकअप हुआ तो वो बहुत परेशान हो गया था. रात को नींद नहीं आती थी, उठ उठके बैठ जाता था.तब इसने खुद कहा , 'पापा, मैं बहुत परेशान हूं, मेरेको डॉक्टर को दिखाओ.'

ईशा कहती हैं अभिषेक को पागल 

बिग बॉस 17 के घर के घर में रिसेंटली समर्थ और ईशा के पोक किए जाने वाली घटना के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया "अब ईशा उसको बोलती रहती  है, 'तू पागल है, डॉक्टर को बुलाओ?' अभिषेक के पिता का कहना है कि अब अगर किसी भी बच्चे के साथ इस तरह का होगा तो वह डॉक्टर के पास जाने से डरेंगे क्योंकि उनके बच्चे को सभी लोग पागल कहने लगेंगे. "वो सोचेगा मेरे बेज़्ज़ती करेंगे, खिल्ली उड़ायेंगे, मज़ाक करेंगे, मेरा घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा."

इस तरह की बात न करने पर दिया जोर 

आगे अभिषेक के पिता ने कहा, "ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए नेशनल टेलीविजन पर. बिग बॉस एक बहुत बड़ा शो है, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. सारे देखने वाले लोग, होस्ट सलमान खान जी, बिग बॉस वाले, प्लीज सर, ऐसी बातें मत करने दीजिये. बहुत लोग इलाज़ करवाते हैं, उसके बारे में तो सोचो."

Latest Stories