/mayapuri/media/post_banners/7cd7cb35e9a5833781d7c7c5ce477e39116a3092411fb90cea870761c9f14250.png)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में इस समय घर को नया कैप्टन मिल चुका है. घर में इस हफ्ते ईशा मालवीय नयी कप्तान बन चुकी हैं. लेकिन कप्तान बनने के बाद ईशा के बाद भी उनके लिए यह कप्तानी आसान नहीं है. वहीं कैप्टेंसी में ईशा के बॉय फ्रेंड समर्थ उनके लिए ख़ासा परेशानी पैदा करते हुए दिख रहे हैं. समर्थ ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद ईशा और समर्थ के रिश्ते में दरार तक आ सकती हैं. क्योंकि उनकी चालाकी के चलते ईशा की कप्तानी खतरे में पड़ सकती है.
मन्नारा ने कहा मुनव्वर को पाखंडी
Promo #BiggBoss17#MunawarFaraqui ne maangi #MannaraChopra se maafi pic.twitter.com/1uEq0IxJbI
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 21, 2023
वहीं घर में इस समय टास्क चल रहा है जिसमे मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच भीखटपट हुई है. इस लड़ाई में मुनव्वर को मन्नारा पाखंडी भी कह दिया और रोने लगी. बता दें शो से नया प्रोमो सामने आया है जिसमे दिखाया गया है कि ईशा मालवीय का नया कैप्टन बनने के बाद मन्नारा चोपड़ा खुश नहीं लग रही हैं.इसके अलावा मुनव्वर फारुकी भी नाराज़ दिख रहे हैं.मुनव्वर से मन्नारा कहती हैं 'जाइये आप अपने नए दोस्तों के पास.' जिसके बाद एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा स्विमिंग पूल एरिया की ओर रूख करती हैं .वहां जाकर वह सिसक-सिसक कर रोने लगती हैं.लेकिन क्या मुनव्वर के साथ मन्नारा का झगडा शांत हो पायेगा या फिर यह कोल्ड वॉर दोनों के बीच लंबी चलने वाली है.
समर्थ को है ईशा से परेशानी
शो में दूसरी और ईशा की कप्तानी को छीनने के लिए समर्थ पूरा जोर लगा रहे हैं. जिसके बाद ईशा बिग बॉस से कहती हैं 'आपके हाथों से शुभ काम करवाना है. एक बार गॉन्ग बजा दीजिए.' जिसके बाद वह बताते हैं कि जैसे ही कमरा नंबर 2 खुला, गैंग्स की चोरी होना शुरू हो जाएगा. बिग बॉस की यह बात सुनकर सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं.जिसके बाद समर्थ से ईशा कहते हैं कि अगर उनको ईशा की कैप्टेंसी से किसी भी तरह की प्रॉब्लम है तो वो उन्हें बता सकते हैं न कि चोरी करें. ईशा यह भी कहती हैं इस चीज का फायदा समर्थ न उठाएं, कि वह उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगी.