Advertisment

'डांस चैम्पियन' का विनर बना ये डांसिग स्टार

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
'डांस चैम्पियन' का विनर बना ये डांसिग स्टार

मेहनत हमेशा रंग लाती है और अगर उसी मेहनत को जुनून और समर्पण के साथ आगे बढ़ाओ तो डबल रंग लाती है। इसका सबूत है असम के बीर राधा शेरपा के जो अपनी मेहनत और जुनून से लगातार दो रियलिटी शो के विनर बनें जी हां हाल ही में स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो डांस प्लस के विनर के बनने के बाद बीर ने स्टार प्लस के ही डांस शो डांस चैम्पियन का भी खिताब अपने नाम कर लिया है। बीर ने फाइनल में फैजल खान, एमजे 5 ग्रुप, वैष्‍णवी पाटिल, सुशांत खत्री, पीयूष भगत को हराकर जीता है।

डांस प्रभावित हुए जज

Advertisment

18 साल के बीर राधा शेरपा ने अपनी प्रतिभा से जजों और दर्शकों का दिल जीता है शो के जज और कोरेओग्राफर रेमो डिसूजा और टेरेंस लुईस ने उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाइयां दी. डांस चैम्‍प‍ियन विजेता की घोषणा ग्रैंड फिनाले एपिसोड में किया जाएगा. जहां पॉपुलर रैपर बादशाह भी मौजूद रहेंगे ये एपिसोड अभी टेलीकास्‍ट नहीं किया गया. ये इस हफ्ते के अंत में ऑनएयर होगा।

publive-image Bir Radha Sherpa

टैलेंट है तो कोई नही रोक सकता

बीर ने इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया है, 'मैं एक छोटे शहर का रहने वाला हूं, जहां डांसर के रूप में कॅरियर बनाना स्‍वीकार नहीं है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इस कॉम्‍प‍िटीशन में हिस्‍सा ले पाया. मैं भारत का अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर नेतृत्‍व करना चाहता हूं. मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कि यदि आपके पास टैलेंट है तो कोई आपको रोक नहीं सकता.'

बता दें की सितंबर में बीर राधा शेरपा ने डांस प्‍लस 3 का खिताब जीता था, जहां उन्‍हें 25 लाख रुपए की ईनामी राशि दी गई थी।

Advertisment
Latest Stories