अभिनेता अनुपम खेर ने कृषि बिल का समर्थन करते हुए एक वीडियो साझा किया है, और बोले - चलिए !अब किसानों के दिन बदल गए ,जय हो! By Niharika jain 20 Sep 2020 | एडिट 20 Sep 2020 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर लोक सभा में कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन अहम विधेयक पारित हुए ,जिसे लेकर पंजाब और हरियाणा में जबरदस्त बबाल देखा जा रहा है और विपक्ष का आरोप है कि सरकार कृषि मंडी की सुविधा रद्द करना चाहती है जिससे देश की खाद्य सुरक्षा खत्म हो जाएगी। इस बीच अनुपम खेर ने कृषि बिल का समर्थन करते हुए एक वीडियो साझा किया है। अनुपम खेर ने विडियो शेयर करते हुए कहा , मैंने फिल्म जीनो दो में एक गरीब किसान की भूमिका निभाई थी। जो अपनी खेती-बाड़ी करके सारा अनाज मंडी लेकर जाता है और मंड़ी बिचौलिया अपने हिसाब से उसका दाम लगाता है। इसके बाद जमींदार (अमरीश पुरी) आते हैं और अपने हिसाब से दाम लगता हैं और कहते हैं कि सारा अनाज मेरे गोदाम में भेज दो।' फिर वही किसान एक राशन की दुकान पर जाता है और पता लगता है जो अनाज 150 रुपये में बेचा था वह राशन की दुकान पर 250 रुपये में मिल रहा है। आज से 30 साल पहले किसानों की जो हालत थी वह खराब थी और चलती चली आए पिछले 70 सालों से। लेकिन अब जो बिल पास हुआ है उसमें हालात बदल गए है।' ये सीन मेरी फ़िल्म “जीने दो” से है जिसे #RajeshSethi ने direct किया था।1990 में बनी इस फ़िल्म में किसान कैसे exploit हो रहे थे ये दिखाया गया था।अब जो बिल पास हुआ है उससे किसानों को वो फ़ायदा होगा जो बहुत साल पहले होना चाहिए था। चलिए! अब किसानों के दिन बदल गए।जय हो! @narendramodi pic.twitter.com/6gnvXaLduX — Anupam Kher (@AnupamPKher) September 21, 2020 अनुपम खेर ने अपनी ही फिल्म का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ये सीन मेरी फिल्म “जीने दो” से है जिसे राजेश सेठी ने डायरेक्ट किया था। 1990 में बनी इस फिल्म में किसान कैसे प्रताड़ित हो रहे थे, ये दिखाया गया था। अब जो बिल पास हुआ है उससे किसानों को वो फायदा होगा जो बहुत साल पहले होना चाहिए था। चलिए! अब किसानों के दिन बदल गए। जय हो! उन्होंने आगे कहा 'किसान अपना मालिक खुद बन चुका है। कभी-कभी फिल्म जिंदगी को ट्रांसलेट करती है और कभी-कभी जिंदगी फिल्म पर उतारी जाती है। किसान खुद आत्मनिर्भर होना चाहिए। उसके हाथ मजबूत करना हमारा और सरकार का काम है, जो अब हुआ है। हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article