#boycottpavitrarishta2 trending: सीरियल पवित्र रिश्ता 2 को किया जा रहा है ट्रोल

#boycottpavitrarishta2 trending: सीरियल पवित्र रिश्ता 2 को किया जा रहा है ट्रोल
New Update

हाल ही में सीरियल पवित्र रिश्ता 2 के शूटिंग की फोटोज कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। जब से ये फोटोज शेयर किए गए हैं तबसे #boycottpavitrarishta2 ट्रेंड कर रहा है। जी हां सीरियल को बंद करने की माँग की जा रही है। इसका कारण ये है कि इस सीरियल में मानव का किरदार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह प्ले कर रहे हैं बाद में ये रोल हितेन तेजवानी को मिला था।

लेकिन सुशांत के निधन के बाद सीरियल एक बार फिर से शुरू किया गया जिसमें अर्चना का रोल अंकिता लोखंडे निभा रहीं हैं लेकिन मानव के रोल में एक्टर शहीर शेख दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से सुशांत के फैंस में गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है।

एकता कपूर ने भी सीरियल की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की थी।

#Ekta Kapoor #Pavitra Rishta 2 #Sushant Singh Rajput #boycott #Ankita Lokhande #Shaheer Shaikh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe