Advertisment

केबल टीवी देखना हो सकता है अब और भी महंगा

author-image
By Sangya Singh
केबल टीवी देखना हो सकता है अब और भी महंगा
New Update

केबल टीवी के लिए TRAI के नियम दो महीने पहले ही लागू हो चुके हैं। नए नियम के तहत दावा किया गया है कि इससे कस्टमर्स और ऑपरेटर्स दोनों को फायदा होगा और ये पहले के मुकाबले ट्रांस्पेरेंट भी रहेगा। कई लोग शिकायत करते रहे हैं कि उनके पास पहले से ज्यादा बिल आ रहा है और चैनल भी पहले से कम हैं।

हालांकि कस्टमाइज चैनल प्लान बेच कर डीटीएच ऑपरेटर्स मुनाफा कमा रहे हैं। लेकिन फिर भी उनकी कमाई पहले जैसी नहीं रही है। अब एक नई रिपोर्ट आई है जो केबल टीवी देखने वालों के लिए नागवार गुजर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में टीवी ऑपरेटर्स ने TRAI को एक प्रोपोजल दिया है, जिसमें कस्टमर्स से सर्विस चार्ज लेने का प्रोविजन है।

केबल टीवी ऑपरेटर्स के रेवेन्यू में कमी

बताया गया है कि ये सर्विस चार्ज केबल टीवी के मेनटेनेंस के लिए कस्टमर्स से सर्विस चार्ज के तौर पर पैसे लिए जा सकते हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि TRAI के नए रेग्यूलेशन के बाद केबल टीवी ऑपरेटर्स के रेवेन्यू में कमी देखी गई है और ये कमी 45 फीसदी तक की है। इस नए रेग्यूलेशन के तहत ऑपरेटर्स को 99 रुपये के मिनिमम चार्ज पर चैनल्स देने होते हैं, पहले ऐसा नहीं था।

ट्राई ने मैक्सिमम लिमिट सेट की है जो बेस पैक के लिए है और इसके लिए 130 रुपये की राशी तय की गई है। इसमें कस्टमर्स अलग से चैनल ऐड कर सकते हैं। नए रेग्यूलेशन में चैनल की कीमतें थोड़ी बढ़ी हैं, हालांकि प्रॉफिट सीधे ब्रॉडकास्टर्स को जाता है और केबल टीवी ऑपरेटर्स को सिर्फ 20 फीसदी ही मिल पाता है।

कस्टमर्स अलग से चैनल ऐड कर सकते हैं

इसकी वजह से ट्राई की नई गाइडलाइन के बाद कई केबल टीवी ऑपरेटर्स में भी कमी आई है। अभी के लिए टीवी ऑपरेटर्स ने 20 से 25 रुपये सर्विस चार्ज लेने के लिए प्रपोजल दिया है। इस सर्विस चार्ज की वजह से केबल टीवी ऑपरेटर्स बिना किसी रूकावट के कस्टमर्स को सर्विस देते रहेंगे, ऐसा केबल ऑपरेटर्स का कहना है।

अगर ट्राई ने केबल ऑपरेटर्स की बात मान ली तो जाहिर टीवी देखना और महंगा हो सकता है। क्योंकि कुछ कस्टमर्स के लिए ऐसे भी ट्राई की नई गाइडलाइन के बाद बिल बढ़ गया है और ये सर्विस चार्ज के बाद उनकी और भी जेब हल्की हो सकती है।

#Tv News #tv channel #Cable Tv #Cable Tv Operators #service charge #trai
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe