Advertisment

‘सूफियाना प्यार मेरा’ में 13 मई को देखिये सल्तनत, जारून और कायनात की कहानी में ट्विस्ट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘सूफियाना प्यार मेरा’ में 13 मई को देखिये सल्तनत, जारून और कायनात की कहानी में ट्विस्ट

दर्शकों के लिये काफी सारा ड्रामा और ट्विस्ट उनका इंतजार कर रहा है, क्योंकि स्टार भारत 13 मई, 2019 को ‘सूफियाना प्याार मेरा’ के महाएपिसोड की तैयारी कर रहा है। इस एपिसोड में सल्त‍नत की दुविधा, जारून की जिद और कायनात की ख्वाहिश दिखायी जायेगी।

अब तक दिखाया गया है कि जारून (राजवीर सिंह) ने कायनात को ठुकरा दिया है और उसे सल्तनत से प्यार हो जाता है, जोकि बदले में उसे ठुकरा देती है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा जारून, सल्तनत (हैली शाह) के लिये अपने प्यार का इजहार करेगा और उसे भी उससे प्यार होने लगेगा, लेकिन वह अपनी भावनाएं दिल में दबा लेती है। सल्तनत को अहसास होता है कि जारून के ठुकराये जाने से कायनात का दिल टूट गया है और इसलिये वह जारून को याद दिलाती रहती है कि वह पहले कायनात से शादी करने वाला था।

इस महा एपिसोड में काफी मजेदार मोड़ आने वाले, जिसे देखकर दर्शक अपनी नज़रें नहीं हटा पायेंगे। क्या सल्तनत, जारून के लिये अपने दिल की बात का इजहार करेगी? क्या  जारून, सल्तनत से प्यार होने के बावजूद कायनात से शादी करेगा? क्या  कायनात की ख्वाहिश पूरी होगी?

और अधिक जानने के लिये देखिये, सूफियाना प्यार मेरा’ 13 मई, 2019 को रात 9.30 बजे से रात 10.30 बजे तक केवल स्टार भारत पर।

#Telly News #Bollywood updates #bollywood #television #bollywood news #Sufiyana Pyaar Mera
Advertisment
Latest Stories