/mayapuri/media/post_banners/140b6a80d89311c20ed685b60790e999fabf85f8efd767266ff77ffa0c5bb516.jpg)
सोनी सब के लोकप्रिय शो ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’ में यह जश्न का समय है, क्योंकि वह अपनी पहली सालगिराह मना रहे है। अपने शुरुआत से ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाले इस शो ने अपने मनोरंजक कंटेंट और बेहतरीन कहानी से प्रसिद्ध किरदारों के साथ कोई कसर नहीं छोड़ी है।
यह शो दर्शकों को गुदगुदाने के लिये ज्यादा जाना जाता है, वहीं इसके कलाकार और क्रू अपनी पहली सालगिराह की खुशियों मनाते नजर आये। इस दिन को यादगार बनाने के लिये सारे कलाकार और क्रू ने एक साथ मिलकर केक काटने के साथ इस शो की सफलता के लिये छोटी-सी पार्टी भी रखी। जश्न के इस मौके पर मौजूद रहने वाले कलाकारों में शामिल थे, हुसैन कुजेरवाला, पार्वती वजे, टिकू तलसानिया, शरद पोक्षे और राखी विजान।
Hussain Kuwajerwala as Jai, Parvati Vaze as Jaya, Sharad Ponkshe as Lalit Rao Lokhande, Tiku Talsania as Paramveer Chopraइस मौके की खुशी जाहिर करते हुए, हुसैन कुजेरवाला उर्फ जय ने कहा, ‘‘पूरे साल मुझे पर प्यार बरसाने और सपोर्ट के लिये मैं अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इस शो के फैन्स ने मेरे किरदार को काफी पसंद किया और उनकी वजह से ही आज यह शो इतना अच्छा कर रहा है। हमें उम्मीद है कि हम आने वाले सालों में इसी तरह अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।’’
इस शो की पहली सालगिराह के बारे में पार्वती वजे उर्फ जया ने कहा, ‘‘हालांकि, हम सबके लिये यह एक बड़ा दिन है क्योंकि हम शो की पहली सालगिराह मना रहे हैं। यह शो मेरे लिये खास रहा है और काफी सीखने वाला अनुभव रहा है। बेमिसाल कलाकारों के साथ सेट पर शूटिंग के दौरान मैंने काफी अच्छा समय बिताया है। हम सब एक बड़े परिवार की तरह हैं। हमारे शो को सपोर्ट करने और उसे पसंद करने के लिये मैं अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।’’
देखिये, इन दिलकश कलाकारों को सोनी सब के ‘सजन रे फिर झूठ मत बोलो’ में सोमवार-शुक्रवार, रात 9 बजे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)