Advertisment

सेलीब्रिटीज ने बताया कैसे मनाते हैं वो Bhai Dooj का त्योहार

author-image
By Mayapuri
New Update
Celebs share excitement for Bhai Dooj celebrations

हमारे भाई या बहन हमारे सबसे पहले दोस्त होते हैं, उन्हीं के साथ हम सबसे पहले अपने दिल की बात शेयर करते हैं और वे ही हमारे लिये सबसे बड़े रक्षक भी होते हैं. भाई और बहनों के बीच का प्यार एक सबसे प्यारा बंधन होता है और भाई दूज इसी खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाता है. एण्डटीवी के कलाकारों नेहा जोशी ('दूसरी माँ' की यशोदा), कामना पाठक ('हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश) और विदिशा श्रीवास्तव ('भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाबी) ने इस बार भाई दूज को और भी ज्यादा खास बनाने की अपनी उत्सुकता के बारे में बात की.

नेहा जोशी, जोकि एण्डटीवी की 'दूसरी माँ' में यशोदा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “महाराष्ट्र में भाई दूज को भाउ बीज के रूप में जाना जाता है और मैं हर साल बेहद उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाती हूं. यूं तो मैं हर दिन अपने बड़े भाई की लंबी उम्र की दुआ मांगती हूं, लेकिन इस खास दिन पर उसके लिये अपना प्यार जताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती. परंपरा के अनुसार, मैं जमीन पर एक स्क्वाॅयर बनाती हूं और अपने भाई को वहां पर बिठाती हूं, उसके बाद उसके माथे पर तिलक लगाती हूं उसकी आरती उतारती हूं और उसके बाद हम दोनों अपने पसंदीदा बेसन के लड्डुओं पर टूट पड़ते हैं. पूजा के बाद, सबसे अच्छा समय आता है, जब हम एक-दूसरे को उपहार देते हैं. मैं अपने भाई से कुछ मांगती नहीं हूं, लेकिन वह हमेशा ही मुझे मेरी पसंद की चीजें देता रहता है. हालांकि, मेरी नजर में उससे मुझे जो सबसे अच्छा गिफ्ट मिला है, वह है मेरी भाभी और मेरी प्यारी सी भतीजी. मेरा भाई मुझसे बड़ा है, लेकिन हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. हम जब भी मिलते हैं, एक बात को याद करके बहुत हंसते हैं कि जब मैं पैदा हुई थी, तो वह कितना रोया था, क्योंकि उसे अपने साथ खेलने के लिये एक भाई चाहिये था और अब मैं उसके लिये भाई जैसी हो गई हूं. वह हमेशा से ही बहुत सपोर्टिव रहा है और मेरे कॅरियर को बनाने में उसने जिस तरह से मेरी मदद की है, उसके लिये मैं हमेशा उसकी आभारी रहूंगी. इस भाउ बीज पर मैं चाहूंगी कि उसकी सादगी, चुस्ती और बुद्धिमानी हमेशा बनी रहे. भाई दूज पर मैं उसे क्या देने वाली हूं, वह सीक्रेट रखूंगी और उसे सरप्राइज दूंगी. भाईबीजच्या हार्दिक शुभेच्छा!”  

कामना पाठक, जोकि एण्डटीवी के शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “मुझे यह त्योहार बहुत अच्छा लगता है और मेरे लिये भाई दूज का मतलब है अपनी पसंदीदा मिठाईयां खाना और तोहफे देना-लेना. मेरे परिवार में भाई दूज का बहुत महत्व है और इसे मनाने के लिये हमारे कजिन्स सहित पूरा परिवार एक जगह पर एकजुट होता है. इस साल भी, अपने परिवार के साथ दिवाली और भाई दूज मनाने के लिये मैं इंदौर जाऊंगी. इस दिन हम अपने भाईयों की आरती उतारने से पहले उन्हें मिश्री, पान का पत्ता, काला चना, सुपारी और फल देते हैं. आरती उतारने और तिलक लगाने के बाद, हमारे सभी भाई हम बहनों को खास उपहार देते हैं और हम अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं. भाई दूज के रीति-रिवाजों को निभाने के बाद, हम सभी एक साथ लंच करने बाहर जाते हैं और अपने पसंदीदा पकवानों पर टूट पड़ते हैं. मुझे इस दिन का बेसब्री से इंतजार है. मेरी तरफ से सभी प्यारे भाईयों एवं बहनों को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनायें.” 

विदिशा श्रीवास्तव, जोकि एण्डटीवी के शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “मेरा मानना है कि यह एक ऐसा त्योहार है, जो भाई-बहनों को एक-दूसरे के और करीब लेकर आता है. उत्तर प्रदेश में, बहनें पूरा दिन उपवास रखती हैं और अपने भाईयों के घर लौटने का बेसब्री से इंतजार करती हैं. इस दिन आमतौर पर काजल और चंदन से बना खास तिलक लगाया जाता है. बहनें अपने भाईयों की आरती उतारने के बाद उनकी सलामती के लिये प्रार्थना करती हैं और फिर दोनों एक-दूसरे को उपहार देते हैं. इस त्योहार का समापन स्वादिष्ट पकवानों के साथ होता है, जिसमें पारंपरिक मिठाईयां और व्यंजन शामिल होते हैं. हर साल मेरा भाई मुझे और मेरी बहन को कुछ अच्छे सूट्स या कुर्ते और चाॅकलेट्स देता है, क्योंकि हमें मीठा खाना बहुत पसंद है. उपहार देने की यह परंपरा सालों से चली आ रही है. इसलिये, हर साल मैं यह देखने का बेसब्री से इंतजार करती हूं कि इस बार उसने मेरे लिये कौन सी नई ड्रेस खरीदी है. उसकी बातों और व्यवहार से मुझे हमेशा खास होने का अहसास होता है और मैं भावुक हो जाती हूं. मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि हमारे रिश्ते में खुशियां, आपसी समझ और ढेर सारा प्यार ऐसे ही बना रहे.” 

देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर! 

Advertisment
Latest Stories