Advertisment

'पोरस' में चाणक्य की भूमिका निभा रहे हैं चेतन पंडित

author-image
By Mayapuri Desk
'पोरस' में चाणक्य की भूमिका निभा रहे हैं चेतन पंडित
New Update

प्रसिद्ध और बहुप्रतिभाशाली एक्टर चेतन पंडित सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की महाकृति शो 'पोरस' में अपनी एन्ट्री के साथ दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। उन्हें सिद्धार्थ कुमार तिवारी के 'पोरस' में चाणक्य की भूमिका निभाने के लिए शामिल किया गया है। चाणक्य ज्ञान, कार्य​नीति और ताकत का पर्यायवाची नाम है और जब पुरु (लक्ष्य द्वारा अभिनीत) अपनी जिंदगी के सबसे निचले और कमजोर पहलू में होगा, तो वह उसकी मदद के लिए आगे आएगा। इससे एक नए सफर की शुरुआत होगी जिससे इतिहास पोरस को भारत के पहले रक्षक के रूप में याद रखेगा।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, चेतन पंडित साझा करते हैं, “पुरु की जिंदगी में चाणक्य की बहुत महत्वपूर्ण जगह है। जब मैं एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में विद्यार्थी था, तब मैंने एक नाटक में चाणक्य की भूमिका निभाई है, लेकिन मेरी इच्छा स्क्रीन पर भी इस भूमिका को दोहराने की रही है, क्योंकि यह किरदार काफी सशक्त है और मुझे खुशी है कि मैं स्वास्तिक प्रोडक्शंस के साथ ऐसा कर रहा हूं। अपने किरदार की बात करूं, तो चाणक्य पुरु की मदद के लिए आएगा और वे भारतीय जमीन पर सिकंदर के कदमों को रोकने की ओर साथ मिलकर काम करेंगे। दर्शक चाणक्य की युद्ध नीतियों, कूटीनीति, परामर्श की गाथाओं के गवाह बनेंगे और इन सबसे भी बढ़कर, ज्ञान की उनकी ताकत के जो साम्राज्य बना या बर्बाद कर सकती थी। अगर मुझे लंबे समय तक यह काम करना होता तो मैं अपना सिर मुंडवा लेता लेकिन जब आपको साथ-साथ अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम करना हो तो यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन इसी के साथ ही, मैं ऐसे भव्य शो का हिस्सा बनकर और ऐसा किरदार निभाकर वाकई काफी खुश हूं।”

 

 

#Sony Entertainment Television #Porus #Chetan Pandit
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe