/mayapuri/media/post_banners/abd382de78c7a4b20a95133c02a2ee050e1fe871610378e960cf161c593b063b.jpg)
नवोदित अभिनेत्री आकृति शर्मा स्टार प्लस के नये शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला‘ में नजर आयेंगी। इस प्यारी सी बच्ची ने प्रोमोज के जरिये अपने प्यारे डांस मूव्स, मासूम लुक्स और प्रभावशाली हाव-भाव से आपका दिल जरूर जीत लिया होगा। क्या आप जानना चाहेंगे कि इस नन्हीं बच्ची को प्रेरणा कहां से मिली है?
अपने पहले शो को लेकर खुश आकृति ने कहा कि मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और हेमा मालिनी ने उन्हें सबसे अधिक प्रेरित किया है। उन्हें उनकी ऐक्टिंग एवं डांसिंग के वीडियोज देखना बहुत अच्छा लगता है और वह अपने परफॉर्मेंस में उन्हें शामिल करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा, ‘‘माधुरी मैम और हेमा मैम मेरी सबसे पसंदीदा अभिनेत्री हैं। उनकी वजह से ही मुझे ऐक्टिंग और डांसिंग से प्यार हो गया। मैं उनकी तरह अच्छी बनना चाहती हूं और अपनी जिंदगी में एक दिन उनसे मिलना चाहती हूं। मुझे शोले फिल्म में हेमा मैम के पूरे डायलॉग और माधुरी का डांस ‘एक दो तीन‘ याद है। मैं नींद में भी उन पर परफॉर्म कर सकती हूं।‘‘
उम्मीद है कि धकधक गर्ल और ड्रीम गर्ल उनकी बात सुन रही होंगी?
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>