Advertisment

बिग बॉस 11 की विनर बनी शिल्पा शिंदे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बिग बॉस 11 की विनर बनी शिल्पा शिंदे

बिग बॉस 11 का ग्रैंड फिनाले काफी एक्साइटिंग रहा। फैन्स की हार्टबीट विनर का नाम घोषित होने तक रुकी रही। आखिरकार शिल्पा शिंदे विनर घोषित की गईं। शो शुरू होते ही सलमान स्वैग से करेंगे सबका स्वागत के साथ धमाकेदार एंट्री ली और सभी को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई दी। अभिनेता अक्षय कुमार और सलमान ने साइकल से एंट्री ली फिर कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की। अक्षय कुमार अपने साथ विकास को बिग बॉस के घर से बाहर लेकर गए। इसके साथ शिल्पा और हिना के बीच फाइनल टक्कर हुई है। जिसमे इस सीजन का ताज शिल्पा के सर पर सजा जी हां शिल्पा शिंदे बनी बिग बॉस 11 की विजेता.

Advertisment

शिल्पा शिंदे को विनर के तौर पर बिग बॉस  की ट्राफी और 44 लाख की राशी इनाम में मिली

शिल्पा शिंदे के सिर पर विनर का ताज सज चुका है. फिनाले में उन्होंने हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पीछे छोड़ दिया. हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं, वहीं विकास गुप्ता सेकंड रनर अप रहे. शिल्पा को 44 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं. सीजन की शुरुआत से ही शिल्पा मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त रही हैं.बिग बॉस ग्रैंड फिनाले में पुनीश-बंदिगी और अर्शी खान-हितेन तेजवानी ने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी। सलमान ने इविक्टेड कंटेस्टेंट्स के साथ खूब हंसी-मजाक किया। फाइनल 4 कंटेस्टेंट्स ने भी सलमान से अपनी जर्नी के बारे में बात की और हिना खान ने गाना गाया। सलमान खान ने शिल्पा शिंदे से भी गाना गाने को कहा तो उन्होंने मराठी में लोरी सुनाई। बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले में अक्षय कुमार एक्स कंटेस्टेंट्स ढिंचैक पूजा और सपना चौधरी के साथ मस्ती करते नजर आएंगे।

publive-image Shilpa Shinde with Motherpublive-image Hina Khan, Shilpa Shinde, Salman Khan
Advertisment
Latest Stories