/mayapuri/media/post_banners/4f259c7a1da2fd867240cd4097d24f39abcb253c70142090f096b44ab3d8d15d.jpg)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के घर में विजेता बनने के लिए सबसे स्ट्रान्ग कंटेंडर यानी शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी गुड न्यूज है। खबर है कि 'बिग बॉस' के घर में आपकी फेवरेट कंटेस्टेंट और आपकी फेवरेट भाबी जी यानी शिल्पा शिंद जल्द ही एक नए शो में नजर आने वाली हैं।
जी हीं, अभी 'बिग बॉस' का फिनाले हुआ भी नहीं और शिल्पा शिंदे को कलर्स चैनल की तरफ से एक शो का ऑफर मिला है। खबर है कि 'बिग बॉस' खत्म होने के बाद कलर्स चैनल एक नया शो बनाने वाला है, जिसके लिए शिल्पा शिंदे का नाम फाइनल किया गया है।
लंबे समय बाद होगी वापसी
टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' की ये ऐक्ट्रेस लंबे समय बाद एक बार फिर से एक नए किरदार के साथ आपको टीवी पर नजर आनेवाली हैं। आपको बता दें कि अगर कलर्स चैनल शिल्पा को नया शो ऑफर करता है तो ये खबर खुद शिल्पा शिंदे के लिए भी किसी बड़े गिफ्ट से कम नहीं होगी।
क्योंकि टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' कि कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से शिल्पा का करियर काफी लंबे समय से बहुत बुरे दौर से गुजरा है। और अगर सच में उन्हें ये शो मिल जाता है तो ये उनके करियर के लिए एक बड़ी और नयी शुरुआत होगी।
फिलहाल, अब 'बिग बॉस' सीजन 11 इस हफ्ते खत्म होने वाला है, और लोग जिस तरह से शिल्पा शिंदे को वोट और सपोर्ट दे रहे हैं, उससे ये साफ जाहिर है कि 'बिग बॉस' की विनर शिल्पा शिंदे ही बनेंगी। उसके बाद अगर शिल्पा को कलर्स चैनल का ये नया शो मिल जाता है तो शिल्पा की किस्मत ही खुल जाएगी।