/mayapuri/media/post_banners/1304abcfb467f7f54765da46acae8facd10f7c313e1d710be8e5512b73a68c51.jpg)
इस मुश्किल वक्त में हमें छोटी अवधि के बजाय लंबे समय के बारे में सोचना चाहिए कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच ‘कुमकुम भाग्य’ की पूजा बनर्जी ने दी खास सलाह
ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो ‘कुमकुम भाग्य‘ अपनी दिलचस्प कहानी और अभि (शबीर अहलुवालिया), प्रज्ञा (सृति झा), रिया (पूजा बनर्जी), रणबीर (कृष्णा कौल) और प्राची (मुग्धा) जैसे अपने-से लगने वाले किरदारों के विश्वसनीय चित्रण से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। जहां इस समय कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी है, वहीं सभी कलाकार बड़ी सावधानी और सुरक्षा उपायों के साथ शूटिंग कर रहे हैं, ताकि वो दर्शकों का मनोरंजन कर सकें और उन्हें मजबूत बने रहने की प्रेरणा दे सकें। जहां सभी कलाकार शूटिंग के दौरान सुरक्षा के तमाम उपाय कर रहे हैं, वहीं इस शो में रिया का रोल निभा रहीं पूजा बनर्जी ने इस कठिन समय में घर में रहते हुए कुछ बातों का पालन करने की सलाह दी।
पूजा बताती हैं, ‘‘मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं इतने कठिन समय के दौरान भी काम कर पा रही हूं और सभी का मनोरंजन कर पा रही हूं। हालांकि मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि लोग समझते हैं कि एक्टर्स सिर्फ शूटिंग करते हैं और इंस्टा स्टोरीज़ बनाते हैं और हमें इतनी परवाह नहीं होती, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि हम भी इंसान हैं और हमारे भी परिवार हैं। मेरे भी ऐसे दोस्त और फैमिली मेंबर्स हैं, जिनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं उनका हालचाल पूछती हूं और लोगों को बेड, दवाइयां या उनकी जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने में उनकी मदद करती हूं। मैं इसका प्रचार नहीं करती, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं लोगों की मदद नहीं कर रही हूं। हमारे आसपास जो भी हो रहा है, इसका प्रभाव हम पर भी पड़ता है। दुनिया में हो रही घटनाओं के चलते सोशल मीडिया मेरे लिए बहुत संवेदनशील बन गया है। मैं देश के हालात से जुड़े कई पोस्ट्स देखकर बेचैन हो जाती हूं और सकारात्मक संदेशों के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद करने की कोशिश करती हूं। मुझे लगता है ऐसे मुश्किल वक्त में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने आसपास के सभी लोगों को सुरक्षित महसूस कराएं और किसी ना किसी तरीके से उनके चेहरों पर मुस्कान लाएं। मैं भी यही करने की कोशिश कर रही हूं।‘‘
वो आगे बताती हैं, ‘‘मुझे लगता है कि इस वक्त लोगों को अपना खास ख्याल रखना चाहिए। हमें घर के अंदर रहकर अपनी इम्यूनिटी बढ़ाना चाहिए, साथ ही अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहना चाहिए। मैं इस दौरान अपने को-स्टार्स के साथ घुल-मिल रही हूं और कुछ नाॅवेल्स भी पढ़ रही हूं। मैं सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं जैसे भाप लेना, मास्क पहनना आदि। जब भी मैं शूटिंग नहीं कर रही होती हूं, तो मैं सारा दिन गर्म पानी पीती हूं। मैं अच्छी इम्युनिटी के लिए जिं़क और विटामिन-सी टेबलेट्स भी ले रही हूं, साथ ही केवल हेल्दी खाना खा रही हूं। मुझे लगता है कि सभी को इसे फॉलो करना चाहिए। जब आपके आसपास लोग हों, तो हमेशा मास्क पहने रहिए। यह बड़ा मुश्किल वक्त है और हमें छोटी अवधि के बजाय लंबे समय के बारे में सोचना चाहिए। मैं उम्मीद करती हूं कि यह महामारी जल्द खत्म हो और हम आजाद होकर किसी से भी बात कर सकें और किसी भी शहर में घूम सकें।‘‘
जहां पूजा सभी सावधानियों के बीच शूटिंग करके लोगों को प्रेरित कर रही हैं, वहीं कुमकुम भाग्य में दर्शक देखेंगे कि प्रज्ञा अभि को तनु (लीना जुमानी) के झूठे इल्जाम से बचाने के लिए तमाम मुश्किलों से लड़ती है। प्रज्ञा एक बार फिर अपने परिवार को एक साथ लाती हैं, जहां रिया और प्राची अपने पिता के लिए एक हो जाते हैं। लेकिन आगे क्या होगा? क्या प्रज्ञा और उसका परिवार अभि को निर्दोष साबित कर पाएगा?
जानने के लिए देखिए कुमकुम भाग्य, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।