Advertisment

झलक दिखला जा 11 वाइल्ड कार्ड एंट्री में सामने आया युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री का नाम, लिस्ट में हैं कई बड़े नाम शामिल

New Update
झलक दिखला जा 11 वाइल्ड कार्ड एंट्री में सामने आया युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री का नाम, लिस्ट में हैं कई बड़े नाम शामिल

टेलीविजन का फेमस शो झलक दिखला जा नवम्बर में शुरू हुआ था. यह सीजन तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. टीवी और बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे इस सीजन में शामिल हुए हैं. हर हफ्ते शो में कुछ नया देखने के लिए मिलता है. नई परफॉर्मेंस और कंटेस्टेंट्स को मिलने वाले प्वॉइंट्स शो में एक नया फ्लेवर लेकर आते हैं. शो में अब जल्द ही वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं. इस लिस्ट में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा  का नाम भी शामिल है बता दें धनश्री युजवेंद्र चहल की पत्नी हैं.

मनीषा रानी का नाम भी है शामिल 

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा से जुड़ी जानकारी के अनुसार  वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर सोशल मीडिया पर यह चर्चा गर्म है कि  इन्फ्लुएंसर और डांसर अवेज़ दरबार और सिंगर निकिता गांधी को शो के लिए अप्रोच किया गया है. 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम मनीषा रानी भी इस लिस्काट में शामिल हैं हालांकि एक्ट्रेस का नाम सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में भी आने के लिए लिया जा रहा है. बता दें शो के कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री ने  परफॉर्मेंस के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है.

वायरल डांस वीडियो  के लिए हैं फेमस 

बता दें इस लिस्ट में युज्वेंद्र चहल की पत्नी धनश्री का नाम भी शामिल हैं. पेशे से वह एक डेंटिस्ट भी हैं और सोशल मीडिया पर अपने वायरल डांस वीडियो के  जानी जाती हैं.  धनश्री ने 'ईटाइम्स' के साथ बातचीत में कहा, 'रणवीर सिंह के साथ मैं हमेशा से डांस करना चाहती थी और आईसीसी मेन क्रिकेट विश्व कप 2023 के आधिकारिक गाने ने इसे संभव बना दिया. हम बहुत सारे एक्टर्स के साथ टीम बनाते हैं और वे सभी अपना बेस्ट करते हैं लेकिन रणवीर एनर्जी से भरे हुए हैं. मुझे याद है जब हम एक साथ हुक स्टेप कर रहे थे, तो उन्होंने कहा, 'अरे धना, बहुत एनर्जी है.'

ये कंटेस्टेंट हैं हिस्सा 

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में फिलहाल तनीषा मुखर्जी, अद्रिजा सिन्हा, अंजाई आनंद, करुणा पांडे, संगीता फोगट, शिव ठाकरे, शोएब इब्राहिम, विवेक दहिया और श्रीराम चंद्रा बने हुए हैं. 

#Jhalak Dikhhla Jaa 11 #farah khan jhalak dikhhla jaa
Advertisment
Latest Stories