/mayapuri/media/post_banners/fbfd2de1eaa858b29ff1b2c7bd1248a1b72316de55a422431533d987bf1e9af2.jpg)
परिवार के साथ छुट्टियां बिताना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, यदि ये छुट्टियां बच्चों के साथ बिताई जाये तो वह और भी जरूरी हो जाती है। स्टारप्लस के शो, ‘कयामत की रात’ में करुणा की भूमिका निभा रहीं, दलजीत कौर अभी काफी व्यस्त चल रही हैं।
चूंकि, करुणा की भूमिका निभा रहीं दलजीत, तांत्रिक के वश में और उसकी शक्तियों के प्रभाव में है, इसलिये इस शो में उनकी भूमिका पहले से कहीं ज्यादा अहम हो गई है। वह इसके लिये दिन-रात शूटिंग कर रही हैं। अपने बेटे जैदन को मिड अगस्त में यूरोप ट्रिप का वादा कर चुकी इस अभिनेत्री ने छुट्टियों पर ना जाने का फैसला किया है। उसकी वजह उनका व्यस्त शूटिंग शेड्यूल है। उनकी योजना के मुताबिक उन्हें जैदन के साथ पेरिस, ज्यूरिख और मिलान जाना था। उन्होंने अपने बेटे के लिये काफी कुछ सोच रखा था।
चूंकि,दलजीत यूरोप ट्रिप का अपना वादा पूरा नहीं कर पाई हैं, इसलिये ऐसी खबर आई है कि उन्होंने अपने बेटे के लिये इस ट्रिप से भी बड़ा सरप्राइज सोच रखा है। बहुत अच्छा दलजीत। आप एक परफैक्ट मां हैं!