/mayapuri/media/post_banners/3bbdb51f24ccdba6b14f5fb7d367c6804e2bccada99d1b30df6b5632797f56d8.jpg)
दंगल टीवी के पॉपुलर शो नथ जेवर या जंजीर (Nath Jewar Ya Zanjeer) में अब दंगल शुरू हो चुका है। महुआ के लिए शम्भू और अधिराज भिड़ गए हैं और कुश्ती करते नजर आने वाले हैं। महुआ शम्भू की जीत के लिए चीयर करती है तभी अम्माँ जी को अधिराज के बैग में महुआ की कुछ तस्वीरें मिलती हैं, पूरी फैमली हैरान रह जाती है कि अधिराज चाहता क्या है?
/mayapuri/media/post_attachments/3d8c2649d7c96037a2f20db8407929b5eff8dd2a7987b3cb84212730fc1beb3b.jpg)
शम्भू और अधिराज के रेसलिंग सीक्वेंस की मुम्बई में शूटिंग के दौरान शम्भू का रोल कर रहे अर्जित तनेजा ने कहा कि मैं अपना टैलेंट शो ऑफ कर रहा हूँ। मैं कहता हूं कि मुझे अखाड़े में कुश्ती करनी है। यह एक हेल्दी कम्पटीशन है। अभिराज के प्रति उसका नजरिया यही है कि वह महुआ की पढ़ाई के सिलसिले में आया है। अगर महुआ खुश है तो शम्भू भी खुश है। शम्भू को कुछ गलतफहमी हो जाती है क्योंकि अभिराज के पास महुआ की कुछ तस्वीरें मिलती हैं। शम्भू अधिराज से माफी भी मांगता है, मगर अधिराज चला जाता है आगे देखना होगा कि क्या वह वापस आता है या नहीं?
/mayapuri/media/post_attachments/eb1e825d6e6ca750178ffe34fb21437d366b46778b71248b1894bd7f18378fc2.jpg)
अधिराज की भूमिका निभा रहे करण खन्ना ने बताया कि नथ सीरियल में अब नया नया ड्रामा क्रिएट किया जा रहा है। शम्भू के साथ रेसलिंग सीन करके मुझे मज़ा आ रहा है। एक्शन मुझे वर्षों से पसन्द रहा है, इसलिए यह मेरा फेवरेट सीन है। इस कुश्ती मुकाबले में ड्रामा और ट्विस्ट भी है जो दर्शकों के लिए एक बेहतरीन मसाला होगा। दर्शक इसीलिए टीवी शो पसन्द करते हैं कि इसमे काफी ड्रामा, टर्न और ट्विस्ट होता है, जो उन्हें इंगेज रखता है।
/mayapuri/media/post_attachments/5800f7ce2a29f4677f3bb9e22b118fbf2c9a3d886e63933a708969803127e6aa.jpg)
महुआ की भूमिका निभा रही चाहत पाण्डेय ने भी इस सीक्वेंस की शूटिंग को एन्जॉय किया। उन्होंने कहा कि यह सीन नथ का एक इम्पोर्टेन्ट और अमेजिंग मोड़ लाने वाला सीक्वेंस है। शम्भू और अभिराज के बीच होने जा रही यह लड़ाई दर्शको के लिए काफी रोचक होने वाली है।
जानकी ने कहा कि महुआ बीच मे है यह दोनों शम्भू और अभिराज दो तरफ हैं, ऑडिएंस के लिए सबसे बड़ा अट्रैक्शन यह होने वाला है कि कौन यह मुकाबला जीतेगा। शो में नए किरदार की एंट्री से अच्छा लग रहा है, नई एनर्जी आई है, नया मोड़ आया है।
/mayapuri/media/post_attachments/07a372d7f06790be60b3be27169603727163e799ee7ab7db8bde24122b7b5afd.jpg)
शम्भू का रोल अर्जित तनेजा, अधिराज का किरदार करण खन्ना, महुआ चाहत पाण्डे, बूंदी वैभवी कपूर, दादी प्रतिमा कनन, पद्मा का रोल अंजना सिंह, रमेश का किरदार अनुराग शर्मा, अवतार की भूमिका रवि गोसाई, जानकी की भूमिका पियोमोरी, राधे का रोल अंचल टंकवाल कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/4f2899e204b5c4bffe4a8eb473694fd87aeeff84fab72ead90e14db9785943b4.jpg)
दंगल टीवी पर नथ ज़ेवर या जंजीर हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे देखा जा सकता है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)