Disha Vakani: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में होगी Dayaben की वापसी

| 30-09-2022 12:16 PM 39
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Source : गूगल Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

 Disha Vakani: टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' देखने वालों को बहुत जल्द खुशखबरी मिल सकती है. खबर है कि शो में दयाबेन (Dayaben) की एंट्री होने वाली है.


मिली जानकारी के अनुसार शो के मेकर्स दिशा वकानी (Disha Vakani)  के साथ बातचीत कर रहे हैं और नवंबर की शुरुआत तक दयाबेन के करेक्टर को वापस लाने की योजना बना रहे हैं. इसके साथ ही अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत तक आप दया को शो में देख पाएंगे. मेकर्स ने दिशा वकानी से संपर्क किया है और उनके साथ बातचीत चल रही है. अब शो में दयाबेन की एंट्री होती है या नहीं  ये तो आने वाले समयय में ही पता चलेगा.


बता दें कि इस टीवी शो में एक्ट्रेस दिशा वकानी ने 2008 से 2017 तक करीब दस साल तक सीरियल में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का रोल प्ले किया था. दिशा 2017 से शो से दूर हैं लेकिन लोग उन्हें आज भी खूब पसंद करते हैं.

लेटेस्ट अपडेट के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.