Advertisment

देश भक्ति का एलबम बनाया है दीपा आनंद ने " देश भक्ति को जानो तुम!"

author-image
By Mayapuri
New Update
देश भक्ति का एलबम बनाया है दीपा आनंद ने " देश भक्ति को जानो तुम!"

आज़ादी के 75 वें वर्ष का सेलिब्रेशन पूरे देश मे 'अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है. इस पर्व के सेलिब्रेशन में फिल्म वाले भी पीछे नही हैं. हर कोई स्वतंत्रता के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है. हिंदी और बंगला भाषा की गायिका और पार्श्व गायिका दीपा आनंद ने एक एलबम बनाया है "आज़ादी को जानो तुम''. इस एलबम की गीतकार, कम्पोजर और गायिका दीपा आनंद हैं. दीपा का एक एलबम बंगला में भी आने के लिए तैयार है बंगला एलबम का कम्पोजिशन किया है अचिन्त्य बनर्जी ने. हिंदी में देश भक्ति का संदेश देने वाले इस गीत के बोल हैं-  

"देश भक्ति को जानो तुम.  ना जानो तो जानों. भगत सिंह जैसे और भी वीरों ने जान गवाया है. हमसब मिलकर एकता बनाए. आपस मे हम लोग लड़ें ना. झगड़ें, और ना खुदगर्ज बने.हम. सुभाष चंद्र ने क्रांति से चाहा देश की आज़ादी. फिर राजनीति के जाल में गवांदी  अपनी जान. अपना प्रान. पालन किया है गाँधीजी ने  सत्याग्रह जैसी नीति को, तब जाकर इस देश को मिली है आज़ादी. देश भक्ति को जानो तुम ना जानो तो जानो....."

Advertisment
Latest Stories