/mayapuri/media/post_banners/75873d06e39cff4cf3cbe102c3f84aca2a7b15f44aac00642e17c137b23adc2e.jpg)
जन्मदिन ऐसा अवसर है जिस दिन हर कोई शुभेच्छा देता है. Abhishek Kapur ने भले ही सोप ओपेरा 'Kundali Bhagya' के साथ टेलीविजन में अपनी जगह पक्की कर ली और इन दिनों अन्य टीवी सीरियल्स में बहुत बिजी है, लेकिन यह #DilliKaMunda अपने प्रथम प्रेम क्रिकेट से कभी दूर नहीं रह सकता. अपने जन्मदिन पर भी उन्होंने वहीं किया जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद था , वो है क्रिकेट खेलना और अपने दोस्तों से मिलना, मन पसंद खाना पीना.
/mayapuri/media/post_attachments/c4f8c226ba7d2daf116c1002b7c5b616a6eaaad3addf80385f7972ebcc97e727.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c419e9cd37998b596c228a8317dd06f9f971f4c00c894532e7f4bc864e23a690.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/97d62a1fa62e1e12b153a56612eac75faf73aa5d1f0292223abd2daca03d78e4.jpg)
5 नवंबर Abhishek Kapur का जन्मदिन था. इस साल इस व्यस्त एक्टर ने मुंबई में ही अपना जन्म दिवस मनाया. बातचीत होने पर वे बोले, "इस साल, मेरे लिए यह जन्मदिन काफी बेरौनक रहा जिसमें सच पूछो तो कोई उत्सव ही नहीं था, मैंने क्रिकेट के मैदान पर एक टूर्नामेंट खेला और फिर दोस्तों के साथ मिलना जुलना, खाना पीना रखा, बस और कुछ नहीं था इस बार मेरे बर्थडे पर. मुझे दिल्ली से अपने परिवार और दोस्तों की याद ज़रूर आई क्योंकि पिछले साल मैंने अपने जन्मदिन पर उन सभी के साथ अच्छा समय बिताया था."
/mayapuri/media/post_attachments/6b0f2cdb1c55253b1213e451d88dbb2d81169faf0620efb102d93cfda43de0c1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a7de36cbda5962fcdb2fb8768f1bac12c231c7c20eccacabd9e6660d47c8894c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9abbc249f122a8fe9cbdcb4e0169212eee8077f3b875bf35fe9af2a2277c76a9.jpg)
Abhishek Kapur भारतीय टेलीविजन का एक प्रसिद्ध अभिनेता और मॉडल हैं. ज़ी टीवी के धारावाहिक vKundali Bhagya' में समीर लूथरा के रूप में उनके काम के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है. वे एक फ्रेंच फिल्म 'अन प्लस वन ' में भी नजर आए थे.
/mayapuri/media/post_attachments/26e982af52d3345c1fcb0157f05450bdbedce08132f5e0bc5165a966ed686557.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)