Advertisment

आशुतोष गोवारिकर के साथ फिल्म में काम करेंगी देशना दुग्गड़

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
आशुतोष गोवारिकर के साथ फिल्म में काम करेंगी देशना दुग्गड़

स्टारप्लस पर हाल ही में शुरू हुये शो, ‘मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव’ को अपने कंटेंट और दिलकश कहानी की वजह से दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

Advertisment

इस शो में मरियम खान का मुख्य किरदार निभा रहीं, बाल कलाकार देशना दुग्गड़ को वाकई काफी लोकप्रियता मिल रही है। इस नन्हीं कलाकार की झोली में पहले से ही एक बड़ा प्रोजेक्ट है; अमिताभ बच्चन के साथ ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’। देशना इस फिल्म में फातिमा सना शेख के बचपन की भूमिका निभाती नजर आयेंगी।

खबर है कि ‘टीओएच’ के बाद देशना को आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है।

खैर, देशना निश्चित रूप से अगली बाल कलाकार हैं जोकि स्टारडम की ओर अपने कदम बढ़ा रही हैं।

Advertisment
Latest Stories