चोट लगने के बावजूद Shraddha Arya ने Zee Rishtey Awards में दी एक जोरदार परफॉर्मेंस

author-image
By Mayapuri
New Update
Despite being injured, Shraddha Arya gave a breathtaking performance at Zee Rishtey Awards

साल 2022 के दौरान अपने दर्शकों को पॉपुलर फिक्शन शोज़ और लीक से हटकर रियलिटी शोज़ दिखाने के बाद अब ज़ी टीवी के लिए साल का वो समय है, जब यह चैनल अपने Zee Rishtey Awards के जरिए उन एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, क्रिएटिव टीमों और टेक्नीशियनों का सम्मान करता है, जो सबका मनोरंजन करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. इस भव्य समारोह में दर्शकों और उनके पसंदीदा किरदारों के बीच गहरे रिश्तों का अभूतपूर्व जश्न मनाया जाएगा. जहां यह शो अपने आप में एक जबर्दस्त जश्न होगा, जिसमें सभी के लिए ढेर सारा मनोरंजन होगा, वहीं इस साल यह मौका और भी खास होने वाला है, जहां ज़ी टीवी Zee Rishtey Awards के साथ अपने 30 गौरवशाली वर्षों का जश्न भी मना रहा है. ज़ी टीवी पर यह अवॉर्ड्स शो 9 अक्टूबर को शाम 7 बजे से प्रसारित किया जाएगा.

जहां तमाम अवॉर्ड्स और सितारों से सजी शाम आपको रोमांच से भर देगी, वहीं हमें कहना होगा कि ज़ी कुटुंब के सितारों की सभी परफॉर्मेंस आपके होश उड़ा देंगी. हालांकि ‘तेरे बिन नहीं लगदा‘ और ‘मेरी जान‘ जैसे गानों पर Shraddha Arya (कुंडली भाग्य की प्रीता) और शक्ति अरोड़ा (कुंडली भाग्य के अर्जुन) की दिलकश परफॉर्मेंस देखकर सभी ने दिल थाम लिया. जहां इन दोनों सितारों की मस्त केमिस्ट्री और बेमिसाल एक्ट ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया, वहीं उन्हें यह नहीं पता था कि Shraddha Arya ने एक चोट से जूझते हुए इतना कमाल का एक्ट प्रस्तुत किया था. 

Zee Rishtey Awards का एलिवेटेड स्टेज यकीनन इस शो की चकाचौंध और ग्लैमर बढ़ा देगा, लेकिन इस मंच पर रिहर्सल करने और अपना एक्ट परफॉर्म करने के दौरान बहुत-से एक्टर्स को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल निभा रहीं Shraddha Arya ने बताया, "मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि ज़ी ने 30 गौरवशाली साल पूरे कर लिए हैं. मैं ज़ी टीवी की वजह से ही मुंबई में हूं और मुझे याद है उन्होंने ही मेरी मुंबई की फ्लाइट बुक की थी. हमने इस कमाल की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए आज एक बड़े खूबसूरत एक्ट पर परफॉर्म किया. मैं बताना चाहूंगी की रिहर्सल खत्म होने तक शक्ति और मैं बहुत दर्द में थे. असल में, हर प्रैक्टिस राउंड के बाद हमें नई खरोंचें आ जाती थीं, लेकिन मैंने इसके हर हिस्से का मजा लिया. दरअसल, डांस करते वक्त मुझे अपने दाहिने पैर का ही ज्यादा इस्तेमाल करना था. मैं बताना चाहूंगी कि हाल में लगी चोट की वजह से अपनी परफॉर्मेंस के बाद मैं अपने पैरों को महसूस ही नहीं कर पा रही थी. लेकिन मैंने फिर भी अपने हिस्सों को पूरा किया. मुझे उम्मीद है दर्शकों को भी यह पसंद आएगा." 

इस एक्ट्रेस ने तमाम मुश्किलों और दर्द के बावजूद एक ऐसा खूबसूरत एक्ट प्रस्तुत किया, जिसे आप कतई मिस नहीं कर सकते! प्रीता और अर्जुन के एक्ट का लुत्फ उठाने के लिए देखिए Zee Rishtey Awards 2022, 9 अक्टूबर को शाम 7 बजे से, सिर्फ ज़ी टीवी पर.  

Latest Stories