Advertisment

'साथ निभाना साथिया 2' में इस दिन खत्म होगा गोपी बहू का सफर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'साथ निभाना साथिया 2' में इस दिन खत्म होगा गोपी बहू का सफर

स्टार प्लस का सबसे चर्चित शो 'साथ निभाना साथिया’ का दूसरा सीजन भी सुर्खियों में बना हुआ है. बीते कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि शो से गोपी बहु और कोकिला मोदी की छुट्टी होने वाली है.

Advertisment

publive-image

आपको बता दे कि रुपल पटेल यानी कोकिला बेन ने इस शो का साथ छोड़ दिया है.

publive-image

अब वहीं गोपी बहु यानि देबोलीना भट्टाचार्जी  इस शो को अलविदा कहने वाली है. जी हां, अब कोकिला बेन के बाद गोपी बहु की इस शो से छुट्टी होने वाली है.सूत्रों के अनुसार  सीरियल 'साथ निभाना साथिया 2' में देबोलीना भट्टाचार्जी का सफर अब खत्म होने वाला है.

publive-image

बता दे कि 23 नवंबर को आखिरी बार गोपी बहु इस सीरियल 'साथ निभाना साथिया 2' में नजर आएंगी.  बताया जा रहा है कि 'साथ निभाना साथिया2' में देबोलीना भट्टाचार्जी और बाकी मोदी परिवार के लोगों ने 11 नवंबर को अपनी आखिरी दिन की शूटिंग की थी.

मोदी परिवार के जाने के बाद अब कहानी का एंगल बदलने वाला है. कहानी में ट्विस्ट अएगा और कहानी का ट्रैक, गहना और उसके पति पर फोकस किया जाएगा.

Advertisment
Latest Stories